अगर कुछ काम अच्छा है, तो याद रखती है नस्ले
यह कहानी है गाँधी वाचनालय (पुस्तकालय) सिरोंज की पुस्तकालय वह स्थान है जहाँ विविध प्रकार के ज्ञान, सूचनाओ, स्त्रोतो, सेवाओ, आदि का संग्रह रहता है।
आइये आपको एक ऐसी शख्सियत से रूबरू कराते जिन्होंने गाँधी पुस्तकालय सिरोंज गाँधी जी की जयंती के अवसर पर अनेका अनेक पुस्तक अपने जीवन मे दे चुके है इस के अलावा भी यह ज्ञानात्मक कार्य स्कूल गरीब बच्चो ओर अलग अलग क्षेत्रो में देखा गया उस शख्सियत का नाम है श्री विनोद सेन जी गाँधी जी की जयंती के अवसर पर यह हर साल सिरोंज की गाँधी पुस्तकालय को 100 पुस्तके भेंट करते है जब मैने श्री विनोद सेन जी से इस ज्ञानात्मक कार्य करने पर पूछा तो इन्होंने मुझ से कहा की में 2013 से गाँधी जी की जयंती पर गाँधी वाचनालय सिरोंज को 100 पुस्तके भेंट करता हूँ,7वां वर्ष इस साल पूरा होगा और श्री विनोद जी ने मुझ से कहा कि इस बार मे गांधी जी की 150वी जयंती के अवसर पर 150 पुस्तके गाँधी पुस्तकालय सिरोंज को भेंट करूँगा।
गाँधी वाचनालय सिरोंज के आफिस में बापू की तस्वीर भी नही थी और गाँधी वाचनालय नाम का बोर्ड भी नही था यह दोनों कार्य विनोद सेन जी ने तुरन्त किये और नाम का बोर्ड ओर तस्वीर दोनो इन्ही के प्रयासों से लगा और गाँधी जी के नाम की शोभा बढ़ाती है गाँधी वाचनालय सिरोंज।
मैने जो शिक्षा हासिल किये है स्कूल से लेकर कॉलेज तक मेरा ज़्यादातर समय मैने गाँधी वाचनालय सिरोंज में बिताया है और अभी भी बिता रहा हु खूब ज्ञान लिया पुस्तकालय में भेंट की गई किताबो से उनकी।
मुझे 10 साल हो गए गाँधी वाचनालय सिरोंज में जाते हुए लगभग इन 10 सालो में गांधी वाचनालय सिरोंज की दिशा और दशा खूब बदल चुकी है, 10 साल पहले की गांधी वाचनालय में लकड़ी की कुर्सियां हुआ करती थी और अब नई नई प्लास्टिक की कुर्सियां आफिस में लगी है, सिरोंज की गाँधी वाचनालय में इतना सुधार जो देखने को मिला उसका श्रय आदरणीय विनोद सेन जी को भी जाता है क्यो की उनके प्रयासों से आज गांधी वाचनालय के हालात बदले है.
मेरा मानना है कि शिक्षा के क्षेत्र में जो आपका जीवन बदल दे अगर है तो वह किताबे दान करना है क्यो की किताबो से हम दुनिया की हर चीज़ का पता लगा सकते है।
किताबे दान करते रहो
किसी का जीवन बदल सकता है!
आखरी में विनोद सेन जी से जब मेरी बात हुई तो उन्होंने कहा कि हम गाँधी वाचनालय सिरोंज की दिशा और दशा दोनो बदलेंगे उन्होंने कहा कि हम गाँधी वाचनालय सिरोंज को आधुनिक लायब्रेरी बनाने का प्रयास करेंगे जहा पर पूरी सुविधाये मौजूद रहे सभी तरह की किताबें मौजद रहे।
महात्मा गाँधी अमर रहे! महात्मा गाँधी अमर रहे!
_
✍🏻 बिलाल शकूर
एम ए समाजशास्त्र
प्रदेश सचिव, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी आई टी सेल
समारोह उपरांत – तस्वीरें
आज प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विनोद सेन द्वारा गांधी वाचनालय सिरोंज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 वी जयंती के अवसर पर गांधी जी के साहित्य की 150 किताब गांधी वाचनालय मे भेंट की एवं छाया चित्र तस्वीर पर माल्यार्पण किया एवं महात्मा गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसर खाँन ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अंसार खाँन, भरतदीप मेहेता, शौएब खाँन, अकबर खाँन, डां.सुभान गौरी, विशाल शर्मा, जहिरउदृीन भैया, असीम दाद, बिलाल शकूर, संजय चौरसिया, रामगिर घुटई दादा सहित अनेक कांग्रेस नेता उपस्थित थे।
बहुत बहुत शुक्रिया आभार जय हिन्द