प्रेम को अनुभव कर पाना आवश्यक है। अधिकांशतः लोग इसे महसूस करने के लिए सुनना/जताना पसंद करते हैं, जिसमें वे अतिशयोक्तियों की एक बड़ी श्रृंखला प्रस्तुत किया करते हैं। अमित मिश्र ने प्यार में किए जाने वाले कुछ वादों की एक सूची अपनी कविता (तेरे प्यार में •••) में शामिल की है।
तेरे प्यार में हम दिल अपना हार जायेंगे
तेरे दामन में सारी खुशियाँ छोड़ जायेंगे
गुजारिश है कर ले कबूल मेरे प्यार को
तेरी चाहत में हम चाँद तारे तोड़ लायेंगेतेरी मुस्कुराहट पे सौ गजलें छोड़ जायेंगे
तेरे बालों में खुशबू गुलाब की छोड़ जायेंगे
बस एक बार कह दे तुझे भी मुहब्बत है
तेरी राहों में दिल अपना हम छोड़ जायेगेंतेरी आँखों को देख कर जाम छोड़ जायेंगे
भरी बोतल शराब की हम तोड़ जायेगें
सामने बैठ कर कभी नजरों से नजरें मिला
तेरी आँखों में भी रंग प्यार का घोल जायेंगेतुझे पाने की खातिर जग को भूल जायेंगे
तेरी कातिल अदाओं पे भी हम मुस्कुरायेंगे
कभी मेरी गजलों को गुनगुना कर तो देख
तेरी सांसो में असर मुहब्बत का छोड़ जायेंगे~ अमित मिश्र
हिन्दी बोल इंडिया के फेसबुक पेज़ पर भी कलमकार की इस प्रस्तुति को पोस्ट किया गया है।
https://www.facebook.com/hindibolindia/posts/384525622454616
Post Code: #SwaRachit132