कुछ तुम कहो कुछ हम कहें

कुछ तुम कहो कुछ हम कहें

कलमकार रज़ा इलाही के अनुसार कुछ तुम कहो कुछ हम कहें- इससे किसी भी प्रकार की गलतफहमी नहीं रहेगी और आपस में प्रेम पनपता रहेगा।

चाहतों को एक नया मोड़ दें
वादों को एक नया हर्फ़ दें
दिल की सदाओं को यूँ न छोड़ दें
कुछ तुम कहो, कुछ हम कहें

बस यूँ कहें के गुल खिले
अब यूँ हँसे के घटा घिरे
कुछ यूँ चले के सावन गिरे
कुछ तुम कहो, कुछ हम कहें

छोड़ के वक़्त के बदले मिज़ाज को
मोड़ के ज़िन्दगी के बिगड़े बिसात को
लगा के गले फर्त इम्बिसात को
कुछ तुम कहो, कुछ हम कहें

~ रज़ा इलाही

—————————————–
चाहतों = desire, love;
हर्फ़ = word;
सदाओं = call, voice;
बिसात = chess board;
फर्त इम्बिसात = excessive joy
—————————————–

हिन्दी बोल इंडिया के फेसबुक पेज़ पर भी कलमकार की इस प्रस्तुति को पोस्ट किया गया है। https://www.facebook.com/hindibolindia/posts/385697432337435

Post Code: #SwaRachit134

Leave a Reply


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.