नया साल मनाने का तरीका अलग-अलग हो सकता है लेकिन उत्साह हर मन में एक जैसा ही रहता है। कुमार संदीप ने नए साल को निर्मल और पवित्र हृदय के साथ मनाने की राय दी है।
भूल कर सारे राग-द्वेष
ग़लतफहमी का कर खात्मा
आज हम आपस में मिल जाएं
चलो आज हम नववर्ष मनाएं
चलो आज हम नववर्ष मनाएं।।अतीत की बातों को भूल कर
करें हम एक नई शुरुआत
चलो आज भूल कर सभी बीती बातें
करें हम सभी एक नई शुरुआत।।नई उम्मीद और नई आशाओं के संग
चलो इस वर्ष करें एक लक्ष्य निर्धारित
नववर्ष में नई सफलता पाने की ख़ातिर
हम सभी लें संकल्प हाँ लें संकल्प।आलस, लोभ, मोह का कर त्याग
चलो चले हम करें नई शुरुआत
सकारात्मक विचारों से जोड़ कर नाता
चलो आज हम सभी लें संकल्प कि
नए साल में नई सफलता पायेंगे
हाँ हम सफलता पायेंगे।।~ कुमार संदीप
हिन्दी बोल इंडिया के फेसबुक पेज़ पर भी कलमकार की इस प्रस्तुति को पोस्ट किया गया है।
https://www.facebook.com/hindibolindia/posts/447116389528872
Post Code: #SWARACHIT251A