धीरज धर ऐसा होता है अक्सर

धीरज धर ऐसा होता है अक्सर

कलमकार उमा पाटनी लिखतीं हैं की धैर्य हमेशा सफलता और शांति का परिचायक होता है। अक्सर हर छोटी-बड़ी दिक्कत से हम अपना आपा को जाते हैं, किन्तु यदि धीरज धरें तो सारे कार्य कुशलतापूर्वक संपन्न हो जातें हैं.

वेदना की छटपटाहट
स्मृतियों की बुदबुदाहट
आज पहलू में है बैठी
उलझनों की सरसराहट

फेरती मुंह परछाइयाँ
उम्मीदों की रुसवाईयाँ
बैचेनियां उमड़ी हैं ऐसे
भीगी पलकों की स्याहियां

खुशियों का वीरान जंगल
मुस्कुराहट भी है ओझल
ख्वाब देखो छल रहे हैं
आंसुओं संग धुल रहे हैं

सिसकियों का साथ लेके
ख्वाहिशें बेसुध सी देखें
उमड़ा है तूफान ऐसे
वक्त है परेशान जैसे

नीर को बहने भी दो
अपनी व्यथा कहने भी दो
खंडहर इमारतों के
बोझ को ढहने भी दो

एक किरण झिलमिलाती हुई
रोशन तुम्हें कर जायेगी
खुशियों की चाबी तुम्हारी
फिर मुट्ठी में आयेगी

~ उमा पाटनी ‘अवनि’

Leave a Reply


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.