खुशी का त्योहार है गणतंत्र दिवस
खुशी का त्योहार है अपना
सबके मन में उमंग है
अपने वतन में भाईचारा
देख कर पूरी दुनिया दंग है
खुश हों सारे भारतवासी
गणतंत्र दिवस यह आया है
आपसी सौहार्द कायम रहे
यह सन्देशा लाया है
सब धर्मों के लोग यहां
मिल जुल कर सब रहते हैं
पहले हैं हम भारतबासी
सब सीना ठोक कर कहते हैं
कोई मुश्किल आन पड़े तो
सब आगे आ जाते हैं
कुर्बानी देने से कभी भी
तनिक नहीं घबराते हैं
वेश भूषा है यहां अलग अलग
खान पान भी है जुदा जुदा
कोई कहे हरे राम हरे कृष्ण
कोई कहे खुदा खुदा
अनेकता में एकता का
यह उदाहरण सबसे बड़ा है
तभी तो इस देश में लोकतंत्र
इतनी मज़बूती से खड़ा है
लोकतंत्र का बड़ा पर्व यह
इसको सफल बनाना है
सभी जन हम एक हैं
यह दुनियाँ को बताना है
मेरा वतन आगे बढ़े
अमन चैन यहां सदा रहे
वैर भाव न हो कोई
बस भाई चारा बना रहे।