प्रिय पाठक/रचनाकार,
प्रतिक्रिया दर्ज़ करने हेतु आपका बहुत आभार और धन्यवाद ।
www.hindibolindia.com
follow/like us on facebook- @hindibolindia
प्रिय पाठक/रचनाकार,
प्रतिक्रिया दर्ज़ करने हेतु आपका बहुत आभार और धन्यवाद ।
www.hindibolindia.com
follow/like us on facebook- @hindibolindia
मेरे जैसे नए कलाकारों को एक मंच प्रदान करने के लिए मैं “हिंदी बोल इंडिया” का आभारी हूं । यह एक ऐसा मंच है जहां से आप अपनी रचनाओं को प्रकाशित करवाकर आमजन तक पहुंच सकते हो और अपने विचारों को गति दे सकते हो।
एक बार पुनः “हिंदी बोल इंडिया” का हार्दिक आभार
हिंदी बोल india एक ऐसी साहित्यिक संस्था है जो साहित्य सेवा करने के साथ ही हम जैसे नए रचनाकारों को प्रोत्साहित कर रही है और इस संस्था से जुड़कर हम बड़े ही आसानी से अपनी रचनाओं को publice तक पहुचाते हैं और अन्य कलमकारों की रचनाओं को पढ़ते भी है, लेकिन जहाँ तक सुझाव की बात है तो मैं यही कहना चाहूँगा की प्रत्येक रविवार के दिन किसी स्थापित लेखकों की जीवनी और उनकी रचनाओं को भी फेसबुक पेज पर प्रकाशित करने का कष्ट करे जिससे हम जैसे नए रचनाकारों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और आम जनता भी उनके बारे में जान सकेंगी बाकी कोई शिकायत नहीं है सादर प्रणाम
एक नवल पौध को छत्रछाया की जरूरत होती है जहाँ उसको अनुभवी लोगों का सानिध्य मिल सके। हमारे जैसे अनेकों के लिए बरगद बनने के लिए धन्यवाद
हम आपके साथ जुड़े हैं यह हमारे लिए बहुत ही सम्मान की बात है आप अपना बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं और इसी प्रकार करते रहे हार्दिक शुभकामनाएं धन्यवाद जी
मेरे जैसे नये लोगों को अवसर देने के लिए हिंदी बोल indiaका आभार ।अभी मेरी दो कविताएँ प्रकाशित हुई है ।एक प्रोत्साहन मिलता है नये लोगों को ।हमारे लिये बहुत बडी बात है ।नये रचनाकारों को अवसर देकर उनका उत्साह बढाने के लिए इससे बेहतर मंच कोई नही ।
हिंदी बोल india एक बेहतर कार्य कर रहा है। मैं शुभकामनाएं भी देता हूं और धन्यवाद भी करता हूं कि मुझे भी इससे जुड़ने का सुअवसर प्राप्त हुआ।🙏🙏🙏
बहुत अच्छी पहल है। हम जैसे लेखक, युवा कवि को मंच देने के लिए आपका, और आपके पूरे टीम का बहुत बहुत आभार,
हिन्दी बोल इंडीया निःसंदेह एक ऐसी साहित्यिक संस्था है जो हिन्दी को अपनी नई तकनीक द्वारा प्रसारित कर रही है l यह नए और पुराने साहित्यकारों के लिए एक अनुपम मंच है l नए रचनाकारों को प्रोत्साहित करने वाला यह मंच आसानी से आम जन को सुलभ है l निश्चित ही यह मंच प्रशंसा और आभार का हकदार है l
हिंदी बोल India को नमस्कार🙏🌷मै इमरान सम्भलशाही,आपके पेज पर मेरी कविताएं सतत् प्रकाशित हो रही है।आपकी टीम का आभारी हूं व ऋणी भी हूं।मेरा एक अदना सा सुझाव है कि रचनाकार कोई भी हो,जब आपके पास रचना प्रकाशित होने हेतु प्रेषित करता है, तो वो अपने से संतुष्ट होकर ही भेजता होगा कि रचना पूर्ण रूप से शुद्ध है लेकिन कभी कभी स्पेलिंग की गलतियां रचनाकार कर जाता है और रचनाकार की यह स्वाभाविक त्रुटि मानी जाती है,इसलिए आपकी टीम से निवेदन है कि रचना को पढ़कर छोटी मोटी स्पेलिंग ठीक कर दिया करें।यह संपादक मण्डल की ज़िम्मेदारी का हिस्सा होती है ,वर्तनी आदि की शुद्धिकरण की ज़िम्मेदारी।हम जितनी भी रचनाएं पढ़ते है,अधिकतर वर्तनी की ही गलती रहती है और पढ़ते वक्त बेमज़ा हो जाता है।मेरा मानना है कि आप सख्ती से गाइडलाइन जारी करें कि अशुद्धि वर्तनी से युक्त रचना कत्तई प्रकाशित नहीं की जाएगी।
एक सुझाव और है कि सभी कवियों व लेखकों की रचनाओं का संग्रह बनाएं,जिससे कोई एक साथ पढ़कर लाभान्वित हो सके और सभी लेखकों एवं कवियों की पूरी जीवन वृत्ति के साथ एक सूची भी हो।
बाकी आपकी टीम का कार्य सर्वोत्कृष्ट है।हमारी शुभकामनाएं व दुवाएं टीम के साथ है।🙏🌷😊
~इमरान सम्भलशाही(कवि व लेखक)
मैं साक्षी सांकृत्यायन हिंदी बोल India को नमस्कार करती हूँ। मैं आपको और आपकी टीम को धन्यवाद करना चाहती हूँ। साहित्यि का ये प्लेटफॉर्म बहुत उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। आपकी टीम को शुभकामनाएं एवं आभार व्यक्त करती हूँ। नए लेखकों को प्रोत्साहित करने का आपका ये मंच बहुत ही सराहनीय कार्य है।🙏🙏🙏
सराहनीय कार्य हिंदी बोल India की तरफ से। 🙏🙏
दुनिया के शोर में खो चुकीस आवाजों को मंच प्रदान करने के लिए आपका हार्दिक आभार
नवांकुर एवं स्थापित रचनाकारों का एक ऐसा मंच जो उनकी रचनाओं को वैश्विक पटल से जोड़ दे। पाठकों को गुणवत्तायुक्त साहित्य पढ़ने के प्रति जागरूक करना और हिन्दी साहित्य के पारंपरिक स्वरूप के विकास का समावेश करते हुए इंटरनेट मीडिया के माध्यम से हिंदी साहित्य को आने वाली पीढ़ी के लिए सहेजकर सटीक एवं प्रामाणिक सामग्री उपलब्ध करवाना और रचनाकारों की कृतियों को पाठक मंच से जोड़ना।
हिंदी बोल India टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए अनंत शुभकामनाएं…
मैं खेम चन्द उर्फ़ मन्त्री भाई “नादान कलम ” का सिपाही “हिन्दी बोल इंडिया ” को मेरा प्यार भरा प्रणाम ।मैं हिन्दी बोल इंडिया और उसके संचालकों का तहदिल की गहराईयों से धन्यवाद करता हूं ।हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में हिन्दी बोल इंडिया उत्कृष्ट कार्य कर रही है ।नवीन लेखकों ,कवियों को मौका देना बहोत ही सराहनीय कदम है ,आपका ये मंच युवा लेखकों को प्रोत्साहित कर रहा है ।इस तरह ये मंच साहित्य के क्षेत्र में बुलंदियों को छुता रहे ॥
आभार हिन्दी बोल इंडिया का “नादान कलम ” अपने परिवार से जुड़ने का मौका दिया ॥
@@खेम चन्द उर्फ़ मन्त्री भाई “नादान कलम का सिपाही ”
जय हिन्द जय भारत
अजेय साहित्य
अपनी रचनाओं के प्रकाशन हेतु हमें क्या करना होगा, कोई विशेष छोटी है या मापदंड है तो कृपया बताएं।
Read here- http://www.hindibolindia.com/article-submission-terms-and-conditions
हिंदी साहित्य के नए कीर्तिमान को बनाए रखने में हिंदी बोल इंडिया का स्टेज अपना बेहतरीन योगदान दे रहा है जिससे हिन्दी भाषा के नए साहित्यकारों को भी यथोचित स्थान मिल रहा है। हिंदी बोल इंडिया पेज पर नियमित रूप से रचनाओं का प्रकाशन होता रहता है। मेरी खुद की प्रेषित की हुई 7 कविताएं अब तक प्रकाशित हो चुकी है ।
हिंदी बोल इंडिया के सम्पादन टीम का बहुत बहुत आभार।
देश के कवियों व साहित्यकारों को एक मंच प्रदान करने हेतु आपका बहुत बहुत धन्यवाद।हमारा भी बहुत सौभाग्य कि हमें भी इससे बहुत सीखने को मिलता हैं।दिल की असीम गहराइयों से आपको असंख्य शुभकामनाएं।
मै विक्की कुमार आनन्द हिन्दी बोल इंडिया के सभी सदस्यों का बहुत आभारी हूँ।की देश के सभी कवियो को एक मंच पर जोड़ने का कार्य करती हैं। और नए लोगों को भी लिखने का मौका मिलता है
मै विक्की कुमार आनन्द हिंदी बोल इंडिया का बहुत आभार प्रकट करता हूँ की देश के सारे कवियों को एक ही मंच पर जोड़ने का सरहानीय कार्य किया गया है।
हिंदी बोल India परिवार को चुन्नी लाल ठाकुर का सादर प्रणाम। नवीन लेखकों व रचनाकारों की सृजनात्मकता को मंच व प्रोत्साहन प्रदान करना बहुत ही सराहनीय कदम है इस सराहनीय प्रयास के लिए आपको हार्दिक शुभकामनाएं।