कलमकार साक्षी सांकृत्यायन कोरोना महामारी के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए चंद पंक्तियाँ हम सब के समक्ष प्रस्तुत कीं हैं।
इस धरा पर आज है आई ये कैसी लाचारी है
जन-मानस का विनाश करने आई ये बीमारी है।घर के ही अंदर रहे सभी-जन यही तो जिम्मेदारी है
ये बीमारी कोई और नहीं कोरोना की महामारी है।स्वच्छता का ध्यान रखो महामारी अब ये भारी है
भीड़-भाड़ से दूर रहो कोरोना से दुनियाँ हारी है।ऐसे समय में संयम रखना हम सबकी जिम्मेदारी है
विकसित देशों को देखो सब कोरोना सबपे भारी है।राजनीति ना करो अभी संकट हम सब पर भारी है
देश के साथ रहो सब मिल जन-मानस की अब बारी है।सकंटमयी घड़ी में डॉक्टर के संग जनता ये सारी है
अद्भुत क्षमता उन डॉक्टर की दिन रात सेवा में जारी हैं।उस प्रकृति की देन है जो कोरोना की महामारी है
विश्व की चहु ओर दिशा में कोरोना सबपर भारी है।~ साक्षी सांकृत्यायन
Post Code: #SWARACHIT519C
Leave a Reply