कोरोना वायरस आया है,
~ संजना
दुनिया का अंत लाया है।
भारत को जिताना है,
कोरोना वायरस को हराना है।
भारत में करोना आया है,
चीन ने इसे बनाया है।
भारत को बताना है,
मिलकर कोरोना वायरस को मिटाना है।
हाथों को साबुन से धोना है,
कोरोना वायरस को हटाना है।
अपने घर पर ही रहना है,
जनता कर्फ्यू का पालन करना है।
दुनिया को बचाना है,
कोरोना को भगाना है।
हम सबका है एक ही नारा,
भारत से है कोरोना को मिटाना।
छात्रा, कक्षा नौंवी
राजकीय उच्च विद्यालय, ठाकुरद्वारा
कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश
नौंवी कक्षा की छात्रा संजना की यह रचना हिंदी लेखक राजीव जी ने कलमकार राज शर्मा द्वारा ‘हिंदी बोल इंडिया’ में प्रेषित की है।