महामारी के दौर में मुनाफा

महामारी के दौर में मुनाफा

बडे़ दुर्भाग्य की बात है कि इस महामारी के दौर में भी कई व्यवसायी आम लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकरअधिक से अधिक मुनाफा कमाने में लगे हैं। इस पर मेरी एक त्वरित नज़्म-

इस इस मुश्किल वक़्त में वो मुनाफ़ा कमाए जा रहा है।
गुज़र गये लोग, गुज़ारा न होने से, और वो है कि दाम बढा़ए जा रहा है।

दुश्मन इस मुल्क और दुनिया का जो बेरहम हो गया है,
ग़रीबों पर रहम के बजाए उनके चिथडे़ उडा़ए जा रहा है।

हैवानियत की हद है इस दौर में वो मुब्तिला बराबर है,
वो भ्रम में है कि बहुत कुछ कमाए जा रहा है।

एक झटके में पलटती है दुनिया, सब देखते रह जाते हैं,
पर नहीं, वह अपनी आदतों से मात खाए जा रहा है।

ख़ुदा इस वक़्त अक्ल दे अंधेरे में वो गुमराह हो चुका है,
जो इंसानियत के वक़्त में अदावत दिखाए जा रहा है।

लोग मुँह छुपाए घूम रहे हैं फैला है क़हर चारों तरफ़,
और वो बेशरम मुँह खोले माल कमाए जा रहा है।

देखो क़यामत बरपी है इस ख़ूबसूरत कायनात में,
न डर रसूल का उसे, अपना ईमान गँवाए जा रहा है।

मौला देख रहा है कि किसके नसीब में हैं नेकियाँ,
और इंसान है कि खुद अपने जाल में फँसाए जा रहा है।

~ डाॅ. भूपेन्द्र हरदेनिया ‘मौलिक’

Leave a Reply


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.