शोर्य और शूरवीर के प्रतीक राणा प्रताप
दूर किया देशवासियों का संताप
अपनी वीरता का सिक्का जमाया
मुगलों को जंग मे हराया
हल्दीघाटी का संग्राम
देता उनकी जीत का प्रमाण
विश्वासपात्र चेतक पर स्वार
पूरी शक्ति से किया प्रहार
मुगल फौज का किया प्रतिकार
शत्रु पक्ष का किया संहार
धन्य तुम्हारे माता पिता
धन्य धरती मेवाड़ की
जिसने तुम्हें जन्म दिया
लाज रखी मा भारती की
सिसोदिया वंश की बढाई शान
कुंभलगढ़ का बढाया मान
हल्दीघाटी की लडाई
अकबर को थी धूल चटाई
हे युग पुरूष महान योद्बा
तुम्हें देश का कोटि कोटि प्रणाम
~ अशोक शर्मा वशिष्ठ