जवाब वक्त को देना होगा
सच को तुमको लेना होगा
आह लगेगी मजदूरों की
तब तुमको हिसाब देना होगा
जवाब वक्त को देना होगा
हर तरफ मौत का मातम है
प्यासा भूखा है हर कोई
चलने को मजबूर है लेकिन
नही यहाँ पर साधन कोई
डरता है ये देख के वो भी
पर खतरा अब लेना होगा
जवाब वक्त को देना होगा
बच्चे तक भूखे हैं देखो
अजब कहानी है उनकी
माँओं की बाते मत पुँछो
आँखो मे पानी है उनकी
कुछ कर्म भी उनके होंगे ऐसे
जो कुदरत ने कहर ये ठेला होगा
जवाब वक्त को देना होगा
बड़े बड़े वादे भी देखे
पर नही टली आफत कोई
करोड़ों का फिर खुला पिटारा
फिर हुई वही सियासत कोई
उम्मीदें बहुत बड़ी थी तुमसे
पर खेल पुराना खेला होगा
जवाब वक्त को देना होगा
~ अमित अनमोल