विश्व रक्तदाता दिवस २०२०

विश्व रक्तदाता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। रक्तदान करिये और इस महान कार्य हेतु सभी को प्रोत्साहित करनेवाली कलमकारों की कविताएं भी पढ़िए।

रक्तदान~ इमरान सम्भलशाही

नफा दो, रक्त से रक्त का, जो तेरा बस है
खिले घर में खुशियां, रक्त दान दिवस है

मिटा दो! सरहदों की दूरियां, जो पनपी है
मिला लो! रक्त का रंग, जो जस का तस है

जो इंसा है प्यासा, खू की नदियां बहाने को
उन्हीं नदियों को पी लो, जो पिपासी रस है

खुदा! जो दिया जीवन, वो भी दूसरों का है
ख़ुदा! की दी हुई नेमत भी कितनी सरस है

लहू का कतरा, गर किसी के काम भी जाए
तपी रेत में समझो, बादलों का ही बरस है

जो बिस्तर में पड़ी सिसकी, पास से जानो
थोड़ा करीब में बैठो, जो उसका गरज है

अगर दो बूंद जिंदगी को, अरमान जानोगे
उन्हीं अरमानों के फायदे में, सबका सबक है

इधर रहीम है सोया, उधर है राम संग “इमरान”
जो चिंतित हुआ है क़ातिल, वो भी गज़ब है

इमरान सम्भलशाही
कलमकार @ हिन्दी बोल इंडिया

रक्तदान एक समाधान~ करन त्रिपाठी

रक्तदान करने से भैया होते बहुत से समाधान।
मिलती किसी को जिन्दगी, साँसों का अनुदान।।
डोनेशन के समय सुनो, निकले जितना भी रक्त।
सिर्फ 72 घंटों में ही हो जाए, शरीर फिर सशक्त।।
लोग भ्रांतियों में फंसे, डोनेट से हो जाएंगे दुर्बल।
पर अनेक बीमारियों से बचाकर बनाता है प्रबल।।
रक्तदान दो हफ्तों तक, डायबिटीज कम करता।
डोनर का ब्लड 24 से 72 घंटों में शरीर पूरा करता।।
कोलेस्ट्रोल और ब्लड प्रेशर, से भी हमको बचाए।
कैलोरी और फैट बर्न कर नए नए सेल्स उपजाए।।
रक्तदान करके ब्रैनस्ट्रोक के खतरे से बच पाते हैं।
95% तक कैन्सर के, जोखिम भी टल जाते हैं।।
डोनर का रूटीन चेकअप भी ब्लड बैंक करता है।
रक्तदान से खुसी और स्वास्थ्य लाभ मिलता है।।

करन त्रिपाठी
कलमकार @ हिन्दी बोल इंडिया

आओ करें रक्तदान~ चुन्नी लाल ठाकुर

आओ करें रक्तदान
इससे रहे न कोई अनजान
औरों की जान बचाकर
आओ करें पुण्यकाम।

रक्तदान से होता अपना भी रक्त शुद्ध
मिलता मन को सकून और आत्मसमान
आओ मिलकर करें रक्तदान
आओ करें रक्तदान।

रक्तदान से बढ़ता मानवता में प्रेम
और बढ़ता समाज और संसार के
प्रति हमारा त्याग और कुशलक्षेम
आओ मिलकर करें रक्तदान
आओ करें रक्तदान।

चुन्नी लाल ठाकुर
कलमकार @ हिन्दी बोल इंडिया

रक्त दान जरूरी है ~ सविता मिश्रा

रक्त दान है महादान
इससे मत कतराओ
तुम्हारे रक्त की कुछ
बूँदों से

मिलती किसी को
साँसे अनमोल
करो रक्तदान आओ
सब मिल कर दौडो आ ओ
ये है बडे पुण्य का काम
थोडा सा तो पुण्य कमालो

कुछ सोचते हैं
कमजोरी आ जायेगी
शरीर का होगा बहुत नुकसान
ऐसा कुछ नही होगा
ये है अधूरा ग्यान
थोडा तो विश्वास करो

इससे ना होगा कोई
अहित तुम्हारा
उल्टे प्रसन्नचित्त
होगा मन तुम्हारा

जितना तुमने रक्त दिया
मात्र दो दिनो मे बन जायेगा
खुद भी दो औरो से भी दिलवाओ
जन कल्याण का कार्य है
सब मिल कर हाथ लगाओ
रक्त दान को एक मुहिम बनाओ

सविता मिश्रा
कलमकार @ हिन्दी बोल इंडिया

Post Codes

SWARACHIT1011A – रक्तदान एक समाधान
SWARACHIT1011B – रक्तदान
SWARACHIT1011C – आओ करें रक्तदान
SWARACHIT1011D- रक्त दान जरूरी है


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.