भाईयों का राखी संदेश

अनुभव मिश्रा
कलमकार @ हिन्दी बोल India

मेरी बहन

टूटता है हौसला जब भी मेरा
या जिंदगी कोई बबाल देती है,
परिस्थित चाहे कैसी भी हो
मेरी बहन मुझे सम्भाल लेती है.

मस्ती करती साथ में मेरे शरारतों
में निभाती बराबर की हिस्सेदारी है,
बचाती पापा की डांट से मुझको,
थोड़ी नकचिढी है, पर जैसी भी है
बहुत प्यारी है.

मेरी गर्लफ्रेंड की भी खबर है उसको,
मेरे सारे राज वो छुपाकर रखती है,
हाँ काम ना करूँ उसका कोई तो
जरा-जरा सी बात पर मुझे धमकाती है.

ख्याल रखती है मेरा खुद से भी ज्यादा
कभी कभी तो मुझसे गुस्सा भी हो जाती है,
मुझसे लड़ती है झगड़ती है कभी कभी
तो नाराज होकर भी प्यार जताती है.

जो बोले मुझसे कोई भी गलत
तो नहीं कर पाती वो सहन है,
वास्तव में मेरी मुस्कराहट की
वजह सिर्फ मेरी बहन है.

कलानाथ रजत साव
कलमकार @ हिन्दी बोल India

राखी

कितना प्यारा यह पर्व है देखो
बस प्यार का धागा और गुड़ की मिठाई
प्यार से चूमती बहन हाथ भाई का
प्यारी बहना का माथा चूमता भाई

करो सम्मान हर एक भाई का
किस्मत वाले जो हमने बहन है पाई
जाकर पूछो दर्द उस भाई का
जिसकी किस्मत में बहन ना आई

बड़ा ही पावन पर्व है ये
जिसका आधार है बहन व भाई
पवित्र से इस प्यारे बंधन को
हाथ जोड़ मैंने है शीश नवाई

पिंटू सिंह
कलमकार @ हिन्दी बोल India

मैं राखी बांधूगा

मैं पुरुष हूँ
मैं एक भारतीय पुरुष हूँ।
मुझे एक स्त्री ने पैदा किया है।
मेरी बहन भी एक स्त्री है।
फिर भी मैं स्त्री को निर्बल समझता हूँ।
स्त्री को मनोरंजन की चीज़ समझता हूँ।
अनुदान स्त्रियों को अश्लीलता भरी निगाह से देखता हूँ।
मुझे आज़ पुरुष होने पे शर्म है।
मुझमें वो पौरुष नहीं की मैं पुरुष कहलाऊँ।
मैं लायक नहीं की मैं राखी बंधवाऊँ।
मेरी पत्नी भी एक स्त्री है।
मेरी बेटी भी एक स्त्री है।
वो कैसा भाई,
जो दूसरी स्त्री के जीवन में है बना कसाई।
इस रक्षाबंधन मैं राखी बांधूगा,
मैं तब तक राखी बाधूँगा
जब तक की मैं राखी बँधवाने लायक नहीं हो जाता।
मैं भाई नहीं बन जाता,
मैं पुरुष नहीं बन जाता।

सुजीत संगम
कलमकार @ हिन्दी बोल India

धागों में लिपटा रक्षाबंधन

रेशम के धागों में लिपटा,
भाई-बहन का प्यार।
एक बरस के बाद है आया,
ये राखी का त्यौहार।।
रंग बिरंगी राखी देखो,
बाजारों में मिलती है,
कितनी प्यारी दिखती है,
हथेली पर जब ये बंधती है।
आँखे भर – भर जाती,
देख अनोखा प्यार,
एक बरस के बाद है आती,
ये राखी का त्यौहार।।
मोल नही कुछ है राखी का,
अनमोल ये रिश्ता होता है,
बहन का अहोदा माँ समान है,
भाई फरिश्ता होता है।
कभी खूब बनता है दोनो में,
कभी होता खूब है तकरार,
एक बरस के बाद है आया,
ये राखी का त्यौहार।।
सरहद पर जब होता भाई,
चिट्ठी में राखी जाती है,
घर कब आओगे भैया,
यही सवाल उठाती है।
कैसे बताए भाई बहन को,
क्या है सरहद का हाल,
एक बरस के बाद है आया,
ये राखी का त्यौहार।।
ससुराल से बहना मायके आए,
राखी से वो कलाई सजाए,
मुँह कराकर मीठा उसका,
माथे पर है तिलक लगाएं।।
बदले में पाती है वह,
ढेर सारा उपहार,
एक बरस के बाद है आया,
ये राखी का त्यौहार।।

श्याम सुन्दर श्रीवास्तव ‘कोमल’
कलमकार @ हिन्दी बोल India

राखी का त्योहार

बहन भाई के निर्मल मन में, सदा जगाये प्यार।
राखी का त्योहार सुहाना, राखी का त्योहार।

भाई की जीवन फुल-बगिया, खिल कर सुरभि लुटाये।
भइया की झोली खुशियों से, हे ईश्वर भर जाये।
तिलक भाल पर लगा, आरती,करती बारम्बार।
राखी का त्योहार सुहाना, राखी का त्योहार।

राखी का यह पावन धागा, मस्तक पर शुभ रोरी।
कभी न टूटे भाई- बहन के, प्रेम की निर्मल डोरी।
भाई रक्षा हित तत्पर है, बहन लुटाती प्यार।
राखी का त्योहार सुहाना, राखी का त्योहार।

भाई कहता बहन कभी भी, दुखी नहीं तुम होना।
तेरे आगे सभी तुच्छ हैं, यह चाँदी औ’ सोना।
इन धागों का मोल नहीं है, यह अनुपम उपहार।
राखी का त्योहार सुहाना, राखी का त्याहार।

मनोज कुमार सामरिया ‘मनु’
कलमकार @ हिन्दी बोल India

रक्षाबंधन- मुक्तक

बना ये सूत का धागा, निशानी प्रीत की समझूँ।
निशानी मतलबी जग में, अनूठी रीत की समझूँ।
कलाई पर सजा देखूँ, निराले नेह का बंधन।
सभी रिश्तों में पावन ये, निभानी प्रीत की समझूँ।

सजाए थाल रिश्तों का, आ गई सावनी राखी।
हजारों रंग के सपने, लिए मन भावनी राखी।
कि शिव संकल्प रक्षा का जगाती भावना मन में,
सजेगी अब अब कलाई पर, बड़ी इठलावनी राखी।

सुनहरे रंग लेकर के, लुभाने आ गई राखी।
कि आलस छा रहा मन पर, मिटाने आ गई राखी।
शगुन की शुभ घड़ी में जो किसी बहना से इक वादा,
किया था जो बरस पहले, निभाने आ गई राखी।

इसे जी भर निहारूँ मैं, बहिन के प्रीत की साखी।
कि सजती है कलाई पर, सुनहरी रीत की राखी।
युगों पहले हुई थी जो, घटित इतिहास में गाथा
दिलाती याद वो किस्सा, अनूठी जीत की राखी।

मधुकर वनमाली
कलमकार @ हिन्दी बोल India

रक्षा बंधन

रेशम की कच्ची सी गोरी
बहना ने बांधा संसार
भैया के हाथों में अब है
मर्यादा का गुरुतर भार।

सारे जग में सब से सच्चा
स्नेह भाई बहन का होता
जो राखी पर ना मिल पाता
बैठ किसी कोने में रोता।

दौड़ा आया था वो हुमायूं
राखी की बस लाज बचाने
नही इसे किसी धर्म से जोड़ो
यह न हिन्दू-मुस्लिम जाने।

सावन की रिमझिम में देखो
भीग भीग कर सब जाते हैं
छोड़े सारे काम जरुरी
लेकिन राखी बंधवाते हैं।

इंद्रधनुष से बनी थी राखी
वसुधा ने है व्योम को बांधा
हर्षित होकर बादल गरजे
नेत्रों से है जल भर आया।

सदा हीं तुम खुश‌ रहना बहने
इस राखी पर मेरी विनती
इस राखी से याद करुं मै
सौगातें वो सब छुटपन की।

यतिन शर्मा
कक्षा- सातवीं
स्कूल- हि.मॉ.व.मा. पा.
आनी, कुल्लू, हिमाचल प्रदेश

प्रस्तुतकर्ता:
राज शर्मा
कलमकार @ हिन्दी बोल India

राखी आई

राखी आई खुशियां लाई
बहन आज फूले न समाई
राखी, रोली‌ और मिठाई
इन सबसे थाली सजाई।

बांधे भाई की कलाई पर धागा
भाई से लेती वादा
राखी की लाज भैया निभाना
बहन को कभी भूल न जाना।

भाई देता बहन को वचन
दु:ख उसके सब कर लेगा हरण
भाई बहन का प्यार है
राखी का आज त्योहार है।

शिवम झा (भारद्वाज)
कलमकार @ हिन्दी बोल India

रक्षाबंधन में सुनी कलाई

रक्षाबंधन का त्यौहार आया
याद मुझे मेरी बहन का दुलार आया
चार साल पहले वो गुजर चुकी है
मेरी कलाई उसकी राखी को तरस गई है
बहुत खुशमिजाज थी वो हंसती थी हंसाती थी
जब मैं सोता था मुझे बहुत सताती थी
कभी मां जैसी बन मुझे मां की मार से बचाती थी
रोज सुबह सुबह मंदिर जाती थी
आकर सबसे पहले प्रसाद मुझे खिलाती थी
पढ़ाई में भी वो बहुत होशियार थी
हर काम के लिए रहती तैयार थी
किसी कठिनाई से नहीं डरती थी
हर बाधाओं को पार करती थी
पर वो बिमारी के आगे बेचारी हो गई
भगवान को मानती थी वो
भगवान को प्यारी हो गई
और मेरी कलाई सुनी हो गई

संजय वर्मा ‘दृष्टि’
कलमकार @ हिन्दी बोल India

राखी का त्यौहार

कभी चिट्ठियां घर को आती
अक्षरों को आंसू से फैला जाती
फैले अक्षरों की पहचान
ससुराल के निर्वहन को बतलाती।

पिता की अनुपस्थिति में
भाई लाने का फर्ज निभाता
तो कभी ना आने पर
वही राखी बंधवाता।

बिदा लेते समय
बहना की आँखे
आंसू से भर जाती
भाई की आँखें
बया नही करती बिदाई।

सिसकियों के स्वर को
वो हार्न में दबा जाता
राखी का त्यौहार पर
भाई बहन के घर जाता।

रेशम की डोर में होती ताकत
संवेदनाओं को बांध कर
बहन के सुख के साथ
रक्षा के सपने संजो जाता।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.