ईश्वर में आस्था आपके भीतर की सकारात्मक ऊर्जा ही है जो आपको अकेला या हीन नहीं महसूस कराती है। कलमकार राजीव डोगरा ‘विमल’ की एक पाती पढ़ें जो उन्होंने ईश्वर के नाम लिखी है।
मेरे प्रिय ईश्वर
मैं तुम्हें जानता नहीं,
मैंने तुम्हें कभी देखा भी नहीं है।
मगर फिर भी
तुम मेरी भावनाओं में,
मेरी आत्मा रहते हो।
जीवन मेरे में
अनेक उतार-चढ़ाव आए,
मैं हंसा भी बहुत रोया भी बहुत
मगर तुम्हें न जानते हुए भी
तुम्हारी अनुभूति मुझे
हर पल, हर जगह होती रही।
लोगों ने मेरे साथ
अच्छा भी किया और बुरा भी
हंसाया भी बहुत और
रुलाया तो कई गुणा ज्यादा ही था।
मगर फिर भी
जब भी अकेला हुआ।
मुझे तेरी मुस्कुराहट ही दिखाई दी
किसी खुले आसमान में चमकती।~ राजीव डोगरा
Post Code: #SwaRachit432
Leave a Reply