ठंड के मौसम में ठिठुरन आम बात है। यह ठंड हर जीव को सताती है, फिर भी लोग इसका इंतजार करते हैं और बिना शर्त झेलते हैं। कलमकार नीरज त्यागी ने इस बालगीत में सर्दियों के आगमन की चर्चा की है।
ठिठुरन बढ़ गयी भालू मामा,
सर्दियां देखो फिर से आई।
छोटी सी ये चिड़िया तुम्हारी,
ठंड से बहुत ही कपकपाई।।बहुत बड़ा घर है तुम्हारा मामा,
इसलिए मैं मामा घर आयी।
अपने पास ही रख लो मामा,
घोंसले में, मैं ठंड से ना बच पायी।।भालू मामा ने चिड़िया को प्यार
से फिर गोद में अपनी उठाया।
स्वागत है तुम्हारा चिड़िया रानी,
सर्दी से तुम ना घबराना,
बहुत बड़ा घर मेरा तुम यहाँ आ जाना।।अबकी सर्दी मामा भांजी साथ में
नाचेंगे और जमकर धूम मचाएंगे।
गुफानुमा घर है मेरा, घर के अंदर
रहकर ही खूब धूम मचाएंगे।।~ नीरज त्यागी
हिन्दी बोल इंडिया के फेसबुक पेज़ पर भी कलमकार की इस प्रस्तुति को पोस्ट किया गया है।
https://www.facebook.com/hindibolindia/posts/430524721188039
Post Code: #SwaRachit212
Leave a Reply