श्रीराम जन्मोत्सव

श्रीरामनवमी की समस्त जनों को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाइयाँ।

आज अवतरित हुए है राम, धन्य धरा और धन्य अयोध्या धाम.
लेकर तेरा नाम राम है ऋषि मुनियों ने जीवन संसार सँवारा.
धन्य हुई है धरती अयोध्या, जिसके कण कण में श्रीराम बसे है.
परम पुनीत सलिला सरयू, घाट है जिसके उज्जवल हुए है.
आज का दिवस महा पावन है, धरा पुलकित है चहूँ ओर छटा है.
घर घर आज बधैया बाजे, अयोध्या नगरी ललना बना है.
हम भी तो इस पुण्य धरा, तेरा यह यशगान कर रहे.
राह दिखाई जो बलिवेदी की उसकी तो पहचान कर रहे.
हम भी तेरे अंश को पाये, मानवता का त्रास हर सके.
आज के इस पुण्य दिवस पर तेरा ही जय गाने कर सके.
हममें ऐसी शक्ति भर दो,
दलित, अछूत, आदिवासियों के हित में ही कुछ काम कर सके.
नाम तेरा हो, गुणगान तेरा हो, विश्व मानवता भान कर सके.

~ डॉ. कन्हैया लाल गुप्त ‘किशन’


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.