राहुल प्रजापति की चंद पंक्तियाँ बता रहीं हैं कि दुनिया में हर चीज़ के लिए दावा करने वाले बहुत लोग हैं किन्तु उसे सही ढंग से संभालने और निभाने वाले नहीं मिल पाते।
जिंदगी में दावेदार बहुत है
झूठे सच्चे यार बहुत है।गोल, खगोल, भू नभ को देखो
इनके भी अधिकार बहुत है।जीवन है सुख दुःख का मेला
जिंदगी में किरदार बहुत है।झूठे, फरेबी और मतलबी
इनके भी दिलदार बहुत है।खोने को क्या है जीवन में “राहुल”
पर अधिकार बहुत है।~ राहुल प्रजापति
हिन्दी बोल इंडिया के फेसबुक पेज़ पर भी कलमकार की इस प्रस्तुति को पोस्ट किया गया है।
https://www.facebook.com/hindibolindia/posts/440059876901190
Post Code: #SWARACHIT237
Leave a Reply