कोरोना के खिलाफ़ सहयोग

सूझबूझ से लड़ना होगा हमें मिलकर इस बिमारी से
लाॅकडाऊन में बिना किसी कारण से बाहर न निकलें चारदीवारी से

वैश्विक पटल पर भंयकर छाया है “कोरोना” का कोहराम
सभी से विनती है घर पर ही करना होगा आराम

न दिन है इसका न है इसकी कोई शाम
सजग रहें, लापरवाही न बरतें कोई इंसान

हिला दिया है इस विषाणु, कीटाणु ने हमारा हिन्दोस्तान
हर वर्ग है इस समय कोरोना बिमारी से परेशान

ढूंढने होंगे मिलकर इसके निदान के हमें समाधान
खांसी, सांस लेने में दिक्कत और सरदर्द है इसकी पहचान

निभायें सभी लाॅकडाउन में अपना वादा
कोरोना वायरस नहीं है कोई वायरस सादा

प्रशासकीय नियमों का हम सभी करें सहयोग
बेवजह न करें वाहनों का उपयोग

जहाँ है जैसे हैं वैसे ही वहीं पर रहना है
कुछ समय के लिये हमें इस घुटन को सहना है

~ खेम चन्द


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.