हे प्रभु आनंद दाता उपकार हम पर कीजिए
कोरोना के संकट से उबार हमें दीजिए।
फंसी है बीच मझधार नैया पार इसे कीजिए
हे प्रभु आनंद दाता उपकार हम पर कीजिए।
भूल हुई अगर कोई हमसे तो भूल माफ कीजिए
हे प्रभु आनंद दाता उपकार हम पर कीजिए।
नहीं चाहिए धन-दौलत बस स्नेह अपार दीजिए
स्वस्थ-सुखी हो हर- जन वरदान यह दीजिए।
कोरोना के संकट से जग को उबार दीजिए
हे प्रभु आनंद दाता उपकार हम पर कीजिए।
~ सुनील कुमार
Post Code: #SAWARACHIT535A
Leave a Reply