कोरोना जैसी महामारी से हमें बहुत ही सावधानी के साथ बचाव करना है। कुमार लीशान कीर्ति कहते हैं कि आओ एक मुहिम चलाए और मिलकर कोरोना को भगाए।
आओ एक मुहिम चलाए
मिलकर कोरोना को भगाए
इससे क्या घबड़ाना है
इससे मिलकर लड़ना है
हम मानव जब बल लगाएंगे
कोरोना जैसी महामारी से जीत जाएंगे
बस,इस बात का ध्यान रहे
एक दूसरे से हाथ ना मिलाए
केवल प्रेम से अभिवादन करे
तो निश्चित ही हम जीतेंगे
बच्चे और युवाओं को
ज्यादा से ज्यादा जागरुक करे
अफवाहों को ना फैलाए
आओ फिर ऐसा प्रयास करे~ कुमार किशन कीर्ति
Post Code: #SWARCHIT521A
Leave a Reply