कोरोना जानकारी और सुरक्षा

कोरोना जानकारी और सुरक्षा

कलमकार चुन्नी लाल ठाकुर कोरोना वायरस की जानकारी और सुरक्षा के उपाय अपनी इस कविता में बता रहें हैं

कोरोना बना है अब वैश्विक माहमारी,
सबको होनी चाहिए इसकी जानकारी।
खाँसी, बुखार, थकान व साँस लेने में समस्या
है इसके लक्षण,
जिनसे रहना है हम सबको बचकर।
अपनी व घर परिवार की सफाई का रखना होगा हमे खास ध्यान,
शुद्ध ताजा रखना होगा खान-पान।
सामाजिक भीड़-भाड़ से रखनी है हमको दूरी,
नहीं आने देनी अपने को भीड़ में जाने की मजबूरी।
हाथ मिलाने व गले लगने से करना है परहेज,
ताकि संक्रमित होने से बचा रहे अपना परिवेश।
स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देशों का करना है
ईमानदारी से पालन,
ताकि कोरोना के संक्रमण से बचा रहे आम जन- मानस।
अपनी व सबकी सुरक्षा अपने हाथ,
सेनिटाइजर, और मास्क रखना अपने साथ।
हाथों की करनी बार-बार सावुन से धुलाई,
ताकि कोई संक्रमण न आगे फैल पाए।
22 मार्च को जनता कर्फ्यू मिलकर लगाना है,
अपने परिवार, समाज और देश के प्रति
अपना कर्तव्य निभाना है।
यह लड़ाई हमें अपने से ही लड़नी है,
जागरूकता जन-जन में कोरोना के प्रति भरनी है।
नहीं है हमें कोरोना से घबराना,
खाली के भ्रमों में नहीं है अपने को उलझाना।
समस्या होने पर सर्व प्रथम अपने पारिवारिक
चिकित्सक से है अपना चेकअप कराना।
सभी चिकित्सक व सहयोगी बंधुओं को हमारा नमन,
अब आप सब पर ही निर्भर है समस्त मानव जीवन।
ओर सब जन से करते है यह आशा ,
कोरोना को खत्म करने सहयोग कर दें
अपनी प्रत्याशा।
आज का संयम और समझदारी,
बनेगी हमारे स्वस्थ्य भविष्य की किलकारी।
कोशिश करना ज्यादा से ज्यादा अपने घर में रहना,
ताकि कोरोना से बचें रहे हम और आप यही था आप सबसे कहना।

~ चुन्नी लाल ठाकुर

Leave a Reply


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.