कोरोना महामारी जैसे विकराल संकट से चिंतित कलमकार प्रभात कुमार का संदेश इन पंक्तियों में पढ़ें।
हे देशवाशियों यह कोरोना
बीमारी नही महामारी है,
इससे निपटने की केवल
सरकार की नही अपनी भी जिम्मेदारी है|
बिना जरूरी निकले न घर से
यह जनहित मे जारी है,
चीन ने इसको कन्ट्रोल किया
अब अपनी भी बारी है|
अन्जान व्यक्तियों से सम्पर्क न करे
यह बहुत ही नुकसानदायी है,
बार-बार हाथ साबुन से धोये
यह सबके लिए लाभकारी है|
यह एक सशक्त विषाणु
सम्पूर्ण विश्व पर प्रहार किया
इटली,ईरान को इसने
झटके में वीरान किया|
इस वैश्विक संकट से निपटने को
बचाव ही सबसे बड़ा हथियार है,
परिवार संग पल बिताये
जनता जन कर्फ्यू को तैयार है~ प्रभात कुमार गौतम
Post Code: #SWARACHIT514A
Leave a Reply