कोरोना डर गया, इंडिया के गलियारों से

इमरान सम्भलशाही की एक व्यंग्य रचना, जो कहतें हैं कि हमारी प्रतिक्रियाओं से कोरोना भी दर गया। किन्तु हम सभी को सजग रहने की आवश्यकता है।

हुंकार दे दिया, कुर्ता संग पहना जॉकी है
गिलास सज़ गई, देखो दूर खड़ा साकी है

बापू चल दिए, अम्मा संग बचवा साथी है
आभार दे दिया, देखो खड़ी बूढ़ी काकी है

शंख बज पड़े और घटना घंटी की घट गई
सुषमा दीदी प्रसन्न सी, चमक रहा रॉकी है

मुहल्ले जुट गए, लड़कन की फ़ौज जुट गई
पड़ोसी जुट गए, डाली लटका सुलाकी है

सरकार खुश हो गई, आभार के तरीकों से
ट्विटर ट्वीट हो गए, सोशल मीडिया ताकी है

बछीवन गाय हो गई, पड़ीवन भैंस हो गई
मुर्गी मुर्गा को पकड़, बिलाई कुतवन हांकी है

रस्सी सांप हो गई, ग्लेशियर भाप हो गई
समुंदर रेत सी जमी, रेंगत रोज़ तैराकी है

कोरोना डर गया है, इंडिया के गलियारों में
पांच बज गए, थाली पीटा जाना बाकी है

~ इमरान सम्भलशाही

Post Code: #SWARACHIT527B


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.