वैश्विक चिंता का विषय बन चुकी है संक्रामक बीमारी कोरोना। सभी को थोड़ी सी सावधानी और सतर्कता अपनाकर इसका सामना करना है। कलमकार सूर्यदीप कुशवाहा का संदेश पढ़ें।
कोरोना वायरस का भय सताएलोगों से अब बस नमस्ते कराएहाथ किसी से जो कोई मिलाएकोरोना को वह साथ ले जाएचीन से पनपा यह वायरस हैमौत का दूसरा नाम कोरोना हैसबको रखना है बस सफाईस्वच्छता में ही है सबकी भलाईहाथ साबुन से हमें जरूर धुलना हैभागेगा डरकर जो वायरस कोरोना हैसार्वजनिक जगहों पर कम घूमना हैमास्क लगाकर तब घर से निकलना हैसर्दी जुक़ाम से रहना है बचकेमुंह पर रुमाल लगाकर ही छींकेइससे किसी को घबराना नहीं हैकोरोना को ख़त्म का उपाय सही हैबचाव के नियमों का बस पालन करेंसभी लोगों को जागरूक जरूर करें– सूर्यदीप कुशवाहा
Post Code: #SWARACHIT495A