चीन से कोरोना वायरस आया
पूरी दुनिया मे आतंक मचाया
जनता मे है खौफ छाया
शिक्षा संस्थान बंद बंद हुए सब माल
सहम गये सब लोग हुआ हाल बेहाल
वायरस ने भारतीय संस्कृति को आगे बढाया
पूरे विश्व ने भारतीय संस्कारो को.अपनाया
हैंडशेक की जगह नमस्कार को अपनाया
मासाहारी से मास छुडवाया
शाकाहारी का पथ दिखलाया
दुनिया मे साफ सफाई का पैगाम फैलाया
कोरोना से डरने की जरूरत नही
सिर्फ और सिर्फ सजग रहने की जरूरत है
इस बीमारी से न डरे
डटकर इस का मुकाबला करें
सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करें
साफ सफाई को दें महत्व
गंदगी को फैलाने से रोकें
अफवाहों को न.फैलाएं
इस घातक बीमारी के उन्मूलन हेतु एक हो जाएं
~ अशोक शर्मा वशिष्ठ
Leave a Reply