कोरोना वायरस का फैला है कहर

कोरोना वायरस का फैला है कहर

कोरोना वायरस बहूत तेजी से लोगों के बीच फैल रहा है और लोग इस घातक बीमारी से संक्रमित हो रहें हैं। कलमकार लाल देवेन्द्र की यह कविता इससे बचाव का संदेश दे रही है।

कोरोना वायरस का फैला है कहर,
पूरी दुनिया पर हुआ इसका असर।
चीन देश से पहले हुआ यह प्रारंभ,
चपेट में आ गया अब तो हर शहर।।

कई दिनों तक जब होता है बुखार,
उल्टी व दस्त का लगता हो विकार।
सर्दी खाँसी व होने लगे गले में दर्द,
जैसे लक्षणों से बना रहा शिकार।।

हम सभी ने बिगाड़ दिया पर्यावरण,
चारों तरफ फैलता जा रहा है जहर।
पेड़ काट के कंक्रीट के महल बन रहे,
कुदरत से हम बिल्कुल न रहें है डर।।

जन जागरूकता व बचाव का प्रचार,
साफ सफाई इसका अचूक हथियार।
कहीं भी किसी को यदि देखें लक्षण,
झट पट शुरू कर दें इसका उपचार।।

खतरनाक साबित हुई है यह बीमारी,
शरीर पर कर देता है तुरंत ही प्रहार।
त्राहिमाम् मचा डाली अब कोरोना ने,
अब तक सैकड़ों को दिया है मार।।

~ लाल देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

Post Code: #SWARACHIT515A

Leave a Reply


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.