कोरोना से लड़ने के लिए हम तैयार हैं, लोगों दूरियाँ बनाकर हम इससे बचेंगे। कलमकार रोहिणी दूबे की कविता में हमारी तैयारी पढ़ें।
हम तैयार हैं
यह समय जो चल रहा
हम मनुष्यों को सावधनी बरतने का
एक-दूसरे से एक मीटर की दूरियां से सहायता करने का
बड़ा ही कठिन दौर है ये
मगर नामुकिन नहीं
निकल जाएंगे बाहर थोड़ा देर से ही सही
कोरोना वायरस को हरा देंगे
इस जहा से निकाल देंगे
हम साथ हैं बस थोड़ा दूर से ही सही
पर हमारा देश ताकत मजबूत है
लड़ने के लिये हम तैयार हैं
सावधानी ही हमारा हथियार है
औजार मेरा स्वच्छता, और हाथ जोड़ तैयार हैं
हम विश्व एक साथ हैं
कुछ दिन घरों में रहने के लिए तैयार हैं
कोरोना वायरस कब तक खड़ा रहेगा
हमारी स्वच्छता, सजगता और एकता को देखकर
वह देश छोड़ नष्ट होने के लिए तैयार है।~ रोहिणी दूबे
Post Code: #SWARCHIT525A
Leave a Reply