कोरोना तुम हार जाओगे

कलमकार अतुल जी का मानना है कि हम सब मिलकर कोरोना वायरस को हरा देंगे।

कोरोना तुम हार जाओगे,
हिंदुस्तान छोड़ तुम भाग जाओगे,
हम न टूटे हैं,
न टूटेगें,
तुम हमेसा के लिए,
खुली मौत पाओगे…

कोरोना तुम हार जाओगे,
दुःख की मटकी के तुम साथ जाओगे,
कोई मुड़ के न देखेगा तुम्हें,
तुम बस पन्नों में रह जाओगे…

कोरोना तुम हार जाओगे,
जाने से तुम्हारे,
चेहरे पर सबके सुकून लाओगे..
फिर न भविष्य में पनपोगे न पनप पाओगे,
कोरोना तुम हार जाओगे…

~ गौरव शुक्ला ‘अतुल’

Post Code: #SWARACHIT517D


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.