प्रिय सैंटा

आज क्रिसमस का त्यौहार है और मान्यता है कि सैंटा हर जरूरतमंद की मदद किया करते हैं। कलमकार कुमार संदीप की कविता पढें, उन्होंने सैंटा से चारों ओर खुशियों को बिखरने की कामना की है। उनकी मनोकामना पूर्ण हो- यही हमारी आशा है।

प्रिय सैंटा
इस क्रिसमस
भर देना खुशियों से झोली
उन बेसहारों के जीवन में
जिन्हें सामान्य जरुरतों की
पूर्ति के लिए भी दर-बदर
भटकना पड़ता है।

प्रिय सैंटा
इस क्रिसमस
देना उपहार तुम उन निर्धनों को
जिन्हें दो वक्त की रोटी
के लिए भी तड़पना पड़ता है
हाँ, उनका जीवन
खुशियों से भर देना इस बार तुम।

प्रिय सैंटा
इस क्रिसमस
अपनी जादू की छड़ी से
गायब कर देना सभी के अंदर
बैठे तमाम नकारात्मक विचारों को
छड़ी से दूर कर देना
सभी के जीवन में फैले अँधियारे को।

प्रिय सैंटा
इस क्रिसमस
सचमुच तुम आना उन सभी
जरुरतमंदों के घर में
जिन्हें तुम्हारी बहुत जरूरत है
हाँ, जो लाचार है, बेबस है
दुख की असीमित पीड़ा सहते हैं,
उनके घर आना इस बार तुम।

~ कुमार संदीप

हिन्दी बोल इंडिया के फेसबुक पेज़ पर भी कलमकार की इस प्रस्तुति को पोस्ट किया गया है।
https://www.facebook.com/hindibolindia/posts/439284763645368
Post Code: #SwaRachit234


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.