कलमकार आनंद सिंह ने हास्य कविता के रूप में लोगों तक कोरोना की जानकारी पहुंचने की कोशिश की है। लोगो में सतर्कता की जरूरत तो है साथ ही यह भी ध्यान रखना है की डर और अफ़वाह का माहौल ना बने।
कोरोना से डरो ना
ये बीमारी नहीं कोई खास है
थोड़ा सैनिटाइजर, एक मास्क
इतने में काम पास हैचाइना से ये चली बीमारी
कितनी इसकी औकात है
चले तो चांद तक नहीं तो शाम तक
इतनी सी ही तो बात हैखासें छिके कोई आस पास तो
थोड़ा दूरी बना लेना
और तुम जब खासो छिको तो
जरा मुंह-नाक छिपा लेनाखान पान में परहेज रखो
आस पास में रखो सफाई
और विटामिन-सी रगर के खाओ
इसी में है बस तुम्हरी भलाईमास्क लगाओ या ना लगाओ
मुंह नाक को मत ज्यादा टच करो
हो तकलीफ सांस लेने में या खासी-बुखार
तुरंत डॉक्टर को अप्रोच करोसावधानी थोड़ी बरतनी है बस
घबराने की कोई बात नहीं
और ओरोना कोरोना भी हमको डरा दे
इतनी इसकी औकात नहीं~ आनंद सिंह
Post Code: #SWARCHIT521C