कोरोना से डरो ना

कोरोना से डरो ना

कलमकार आनंद सिंह ने हास्य कविता के रूप में लोगों तक कोरोना की जानकारी पहुंचने की कोशिश की है। लोगो में सतर्कता की जरूरत तो है साथ ही यह भी ध्यान रखना है की डर और अफ़वाह का माहौल ना बने।

कोरोना से डरो ना
ये बीमारी नहीं कोई खास है
थोड़ा सैनिटाइजर, एक मास्क
इतने में काम पास है

चाइना से ये चली बीमारी
कितनी इसकी औकात है
चले तो चांद तक नहीं तो शाम तक
इतनी सी ही तो बात है

खासें छिके कोई आस पास तो
थोड़ा दूरी बना लेना
और तुम जब खासो छिको तो
जरा मुंह-नाक छिपा लेना

खान पान में परहेज रखो
आस पास में रखो सफाई
और विटामिन-सी रगर के खाओ
इसी में है बस तुम्हरी भलाई

मास्क लगाओ या ना लगाओ
मुंह नाक को मत ज्यादा टच करो
हो तकलीफ सांस लेने में या खासी-बुखार
तुरंत डॉक्टर को अप्रोच करो

सावधानी थोड़ी बरतनी है बस
घबराने की कोई बात नहीं
और ओरोना कोरोना भी हमको डरा दे
इतनी इसकी औकात नहीं

~ आनंद सिंह

Post Code: #SWARCHIT521C

Leave a Reply


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.