कोरोना से मत डर

कोरोना से मत डर

पूजा कुमारी साव देशवासियों से कहतीं हैं की कोरोना से मत डरिए बल्कि सावधानी बरतकर इसे निश्तेनाबूत कर दीजिए।

चारों ओर है कोरोना का कहर
सब कह रहे, कोरोना से ना डर
आतंक सबमें छाया है
यह तो, चाइना से आया है।

केवल, एक देश न जुझ रहा
पूरा विश्व है, भ्रमित सा
क्या करे, कुछ समझ ना आया
दवा वैसा कुछ, बन ना पाया
साफ-सफाई का रखो ध्यान
फैला रहा कोरोना अपना
पूरे विश्व में, पहचान।

आज लड़ रहे, सब कोरोना के महामारी से
वृद्ध, बच्चे, जवान सब
अक्रांत इस बिमारी से,
साधारण लक्षण, इसकी पहचान
कोरोना है, बडा़ बलवान।

चीन में कहर फैलाकर
सबकुछ वहां, नष्ट कर
इटली में, सबको शेष कर
इन देशों में, सबसे ज्यादा फैला
लग रही लाशों के ढे़र, जैसे हो मेला।

सब कहता, साफ-सफाई रखो
डरों न कोरोना से, सावधानी बरतो
दूर रहो, दूर सबको रखो।

कोरोना, एक तिनके जैसा
पावर इसका, भयंकर सा
डरो ना, कोरोना से कहता
पर शांत कोई भी, ना बैठ पाता।

सबमें, आतंक बडा़ है
कोरोना से, सब डरा है
कोरोना से, सब डरा है।
सब मिल, कोरोना से लड़
कोरोना से मत डर
अपने में साहस, संकल्प भर
कोरोना से मत डर।

~ पूजा कुमारी साव

Post Code: #SWARCHIT525C

Leave a Reply


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.