झूठा कारोबार

यह दुनिया कितनी मतलबी है इसका एहसास आपको अपने इर्द-गिर्द के लोगों को देख परख कर लग ही गया होगा। मतलबियों की सूची में अपने निकटतम खास लोग भी आते हैं। कलमकार संजय कुमार विश्वास अपनी पंक्तियों में बता रहे हैं कि लोग झूठा कारोबार कर रहे हैं क्योंकि उनकी मंशा कुछ और ही है।

कुछ लोग दुनियाँ में झूठा करोबार करते हैं
अपनों से बैर गैरों से बेहद प्यार करते हैं

सच तो ये है कि ऐसे लोग किसी के नहीं होने वाले
ये सिर्फ अपने मतलब फायदे से करार करते हैं

अरसो पहले मुलाकात हुई थी उनसे कभी हमारी
मगर आज भी देखो हम उनका इन्तेज़ार करते हैं

वैसे तो जिंदगी के सफर में बहुत ग़म मिलें मुझको
मगर अपने गमों को सदा ही हम दरकिनार करते हैं

हमारे सादगी पे कभी भी शक मत करना दुनियाँ वालों
अरे हमें जो दुश्मन समझता हम उससे भी प्यार करते हैं

– संजय कुमार विश्वास

हिन्दी बोल इंडिया के फेसबुक पेज़ पर भी कलमकार की इस प्रस्तुति को पोस्ट किया गया है।
https://www.facebook.com/hindibolindia/posts/451149549125556

Post Code: #SWARACHIT266


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.