कोरोना बीमारी से आज विश्व परेशान है ऐसे में केवल सावधानी ही एक विकल्प है, इससे चिंतित कलमकार प्रीति शर्मा का संदेश इन पंक्तियों में पढ़ें।
स्वच्छता को अपनायें
कोरोना को भगायें।
धोए हाथ बार-बार,
जीवन को कीटाणु मुक्त बनायें।स्वच्छता को अपनायें।
कोरोना को भगायें।ना मिलाए हाथ ,
एक दूसरे से।
हाथ जोड़कर बस
आपसी भाईचारा अपनायें।।स्वच्छता को अपनायें।
कोरोना को भगायें।ना जाए भीड़-भाड़ में,
घरों में रहकर,
अपनों के साथ दिन बितायें।स्वच्छता को अपनायें।
कोरोना को भगायें।जिंदगी की कीमत,
मौत से ना चुकायें।कितनी भागी थी जिंदगी,
दिन-रात भूल..
जिस तरक्की की ओर?अब
घर बैठकर सोचे
मानवता को ,
किस ओर ले जायें।~ प्रीति शर्मा “असीम”
Post Code: #SWARACHIT514C
Leave a Reply