शिक्षकों को नमन

शिक्षकों को नमन

शिक्षक-गुरु

चेतन दास वैष्णव
कलमकार @ हिन्दी बोल India

मेरी प्रथम गुरु मेरी माता हैं,
वो बोलना-चलना सिखाती हैं,
वो हमें संस्कार सिखाती हैं,
तभी तो सौ गुरुओं के बराबर होती हैं,
दूसरा गुरु मेरा शाला-शिक्षक हैं,
जो जीवन के कठिन डगर पर
चलने की राह बताता हैं,
जो खुद दीपक की तरह जलकर,
हमारे जीवन को रोशन कर जाता हैं,
कुछ इस तरह,
गुरु अपना फर्ज निभा जाता हैं,
गुरु ही समाज-देश का भविष्य हैं,
गुरु गुणों की खान हैं-गुरु ही निर्माण-कर्ता हैं,
गुरु बिना कहाँ मिलता ज्ञान हैं,
गुरु खुद ही अंधेरे और अभावों में रहता हैं,
पर शिष्यों को पार लगा जाता हैं,
क्योंकि मानव जीवन तो हैं विष की बेल,
गुरु मेरा हैं अमृत की खान,
शीश काट कर भी दे दो,
और सच्चा गुरु मिल जाय तो भी सस्ता जान।

जिंदगी तुझे सलाम

सविता मिश्रा
कलमकार @ हिन्दी बोल India

हर वो चीज़
जो हमे पढाये
आगे बढना सिखाये
मेरी नजर में
वही गुरु कहलाये।
सबसे बडी गुरू
तो जिंदगी है

कभी गिराती है
तो कभी उठाती है
सम्हलने का पाठ
ऐसे ही पढाती है
हर रोज एक
नयी परीक्षा
एक नयी कसौटी
पै कस के
हमें होशियार
करती है।
सुख दुःख
की आग मे तपाकर
हमे सोना बनाती है
उतार चढावो से
लडना सिखाती है
ऐ जिंदगी तुझे सलाम
गुरु और शिक्षक
सब तेरे ही है नाम।

शिक्षक

अभिषेक कुमार ‘अभ्यागत’
कलमकार @ हिन्दी बोल India

शिक्षक!
हाँ, हाँ, मैं एक शिक्षक हूँ।
मौर्य साम्राज्य का नहीं,
बिहार सरकार में, एक नियोजित शिक्षक हूँ
और, उसी देश में जन्मा हूँ;
जहाँ कभी, शिक्षक के चरणों में,
राजा भी नतमस्तक हुआ करता था।
पर, आज वह समय;
कितना कुछ बदल गया है,
राजनीति के विषधर सर्प
अपने दो मुँहे विषैले फन से
शिक्षक की मर्यादा को ही डस रहे हैं।
कल जिसके गोद में सृजन था
जो, समाज का कहलाता आदर्श था,
वह आज बहुमत के पद-तले
मर्माहत हो रहा है ।
सत्ता के आपादमस्तक वे ऐसे चूर हैं,
भूल गए हैं, वह शिक्षक की शक्ति को
हाँ, हाँ, शिक्षक वही शिक्षक
जिसके गर्भ में पलता है,
सर्वांगीण विकास का नूतन बीज।

गुरु

सोनल ओमर
कलमकार @ हिन्दी बोल India

गुरु वंदन कर लगाऊँ, मैं चरणों की धूल।
वह भी पुष्प बन जाता, जो रहा कभी शूल।।

पहला जनम तब पाया, जब देखा संसार।
दूजा जनम तब पाया, जब गुरु दे संस्कार।।

पहली गुरु होय माता, देवे मौलिक बोध।
इससे ही जाना हमने, संसार कैस होत।।

गुरु बिन जीवन न होवे, मिले न कोई ज्ञान।
अंधकारमय जनम का, गुरु ही है वरदान।।

ईश्वर से गुरु श्रेष्ठ है, ईश्वर ने दी जान।
जान को कैसे जीना, गुरु देवें संज्ञान।।

पुरातन काल में विद्या, संस्कृति व संस्कार।
अब जीविकोपार्जन है, वर्तमान आधार।।

गुरु वह श्रेष्ठ जो न करे, शिक्षा का व्यापार।
संग किताबी शिक्षा के, ज्ञान भी दे अपार।।

गुरु के लिए सब सम है, कोई ऊंच न नीच।
बनकर के स्वयं माली, दे हर पौधा सींच।।

कुम्हार जैसे भू को, देता है आकार।
गुरु वैसे ही शिष्य का, जीवन देत सुधार।।

गुरु की बाते मानिए, कभी न लीजे आह।
गुरु वाणी अनमोल हैं, दिखावे प्रभु राह।।

महफूजियत

विनोद सिन्हा “सुदामा”
कलमकार @ हिन्दी बोल India

ज़िंदगी महफूज़ है रब वो ख़ुदा महफूज़ है
आज़ भी दामन में माँ के हर दुआ महफूज़ है

कब है करता छोड़ माँ के शर्त बिन कोई दुआ
छोड़ माँ का दिल कहाँ वादे सफ़ा महफूज़ है

दुख रहे या सुख रहे माँ साथ देती हर घड़ी
शख्सियत इक माँ ऐसी जिसमें वफ़ा महफूज़ है

माफ कर देती है माँ हो गलतियाँ जितनी कभी
मोह माया प्यार ममता दिल दया महफूज़ है

कौन देगा कब किधर महफूजियत इतनी कभी
साँस दिल धड़कन जहाँ हर आसरा महफूज़ है

बात हो गर सीख की तो माँ गुरू सबसे बड़ी
वक़्त जैसा हो मगर पर हौसला महफूज़ है

आज शिक्षक दिन “सुदामा” करता हर माँ को नमन
पाठशाला माँ जहाँ हर कायदा महफूज़ है

गुरु

पूजा कुमारी बाल्मीकि
कलमकार @ हिन्दी बोल India

जिसके पास धन हो
वो अभिमानी होता है,
एक सच्चा गुरु है पास जिसके,
केवल वह ज्ञानी होता है।
गुरु मिलना, ना कोई बात आम है,
मेरे गुरु, मेरा तुम्हें सादर प्रणाम हैं।

आसान नहीं, एक गुरु हो जाना
आसान नहीं, हर किसी को शिक्षित कर पाना,
आजीवन पुस्तकों को ढोना और पड़ते जाना,
आसान नहीं होता, सर्वपल्ली राधाकृष्णन कहलाना।

धन की अधिकता में
लोग भोग में डूब जाते हैं।
पिता के नाम के साथ जीते,
और बेनाम मर जाते हैं।
हो सच्चा गुरु पास जिनके,
वे ज्ञानी कहलाते हैं,

शब्दों को कभी शस्त्र, कभी मोती,
रूपी उपमा देना, ना बात आम हैं,
श्यामपट्ट के सफ़र को, जिंदगी के सफ़र की
रफ़्तार तक पहुंचना, ना बात आम हैं,
मेरे गुरु को मेरा सादर प्रणाम हैं।

वक्त सबसे बड़ा गुरु

नेहा यादव
कलमकार @ हिन्दी बोल India

“माँ” से बड़ा कोई और कहाँ होता है,
जगत गुरु भी माँ की अर्चना करता है।

शिक्षा धनागार झोली में अर्पित कर,
हर “शिक्षक” कर्तव्य निर्वाहन करता है।

“समय” हर पल एक नई सीख देकर,
शिक्षा के अनेक भावों को जगाता है।

माँ गुरु और समय तीन अमूल्य निधि,
हरदम सीख देकर ऊर्जा से भर देता है।

स्वयं में दृढ़ इच्छाशक्ति भर के चलते रहें,
वक़्त से बड़ा गुरु दूजा कोई ना होता है।।

विषय गुरु का उपकार

नवनीत शर्मा
कलमकार @ हिन्दी बोल India

मेरे शिक्षक ने बहुत कुछ दिया मुझे
मुझे उनके उनके सिवाय कुछ ना सुझे
जो आपका आशीष किसी को प्राप्त हो जाए
तो किसी का अंधकार में प्रकाश ना बुझे।।

आशीष देकर किया आपने मेरा उपकार
सभी को आपने दिए उचित संस्कार
क्या कहूं मै जगजाहिर कर सकता हूं
हमने तो आपके आशीष में भरी है हुंकार।।

मै माताओं पिताओ का भी उपकार मानता हूं
संसार में मैं उनका भी सम्मान करना जानता हूं
अगर इन सभी का आशीष मिल जाए,
मै पूरी दुनिया को मुट्ठी में करना जानता हूं।।

इतनी सी पंक्ति में कुछ कह नहीं सकता
उनका शिष्य आशीष के लिए दिन-रात मरता
सदा कृपा आपकी बस हमारे उपर बनी रहे
उनके उपकार को यह शिष्य नमन है करता।।

मेरे प्यारे अध्यापक

सोमा मित्रा
कलमकार @ हिन्दी बोल India

जिन्होंने हमें जीवन से लड़ना सिखाया,
हर अच्छे बुरे का फर्क करना सिखाया।
वह हैं “मेरे प्यारे अध्यापक”
वह जो जीवन के सार्थकता लाए,
जो हर रोज नई सीख सिखाए,
जो दुनिया को बदलना सिखाए,
वह हैं “मेरे प्यारे अध्यापक”
कभी मस्ती में, कभी गंभीरता से नए पाठ पढ़ाए,
हमे सही दिशा दिखाए
वह हैं “मेरे प्यारे अध्यापक”
डांट में छिपी सीख नई
जीवन का हर एक नया पहलू समझाए।
वह लेते कभी परीक्षा तकनीकी,
कभी जीवन का सार बताए।
वह हैं “मेरे प्यारे अध्यापक”

गुरु माँ

ललिता पाण्डेय
कलमकार @ हिन्दी बोल India

सिखायें जो नीति का पाठ
वो शिक्षक कहलाये
करें जो नैतिक मूल्यों का बीजारोपण
वो शिक्षक कहलायें।

पाठ्य-पुस्तकों को रख दरकिनार
जो जीवन रूपी मंत्र बतलाएँ
वो भी शिक्षक कहलायें।

हर मुश्किल-बाधा में संग तुम्हारे
जो अड़ जाए
वो शिक्षक कहलाये।

संस्कारों की नींव में
एक ईट जो रख पायें
वो शिक्षक कहलायें।

जो साथ तुम्हारे बैठ कर
हर पल तुम्हें समझायें
वो माँ भी शिक्षक कहलाये।

Leave a Reply


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.