माँ तुम मुझे अपनी आँचल में छुपा ले
इस कोरोना महामारी से बचा ले
माँ तुम मुझे अपनी आँचल में छुपा ले
फैल गई कोरोना महामारी पूरी दुनिया में तेजी से
अब देश सुरक्षित न रहा इस महामारी से
फैल गई कोरोना महामारी पूरे राज्यों में तेजी से
अब गाँव भी सुरक्षित न रहा इस महामारी से
अब जाऊँ तो कहा जाऊँ
डर सा लगने लगा है इस महामारी से
माँ तुम मुझे अपनी आँचल में छुपा ले
इस कोरोना महामारी से बचा ले
माँ तुम मुझे अपनी आँचल में छुपा ले।
~ संतोष राम भारद्वाज