जीतेगा इंसान

निश्चित जीतेगा इंसान
हमारी न विस्मृत होगी पहचान
तुम न बन सकोगे सर्वशक्तिमान
इंसान में बसते हैं भगवान
कुछ काल के लिए हारा है विज्ञान
निश्चित होगा कोरोना तेरा निदान
इंसान ही सबसे बलवान
हर कोई शामिल है तुम्हारे विरुद्ध
तुम चाहे जितने हो जाओ कुद्ध
इस दहशत की लड़ाई में
शायद उतनी मुश्किलें न आती हो
उच्च श्रृंखला वाले पर्वत की चढ़ाई में
अकस्मात सर पर तू आ गिर पड़ा
तीव्रता से दरवाजे पर आने को खड़ा
अभी तक तू है अविजित
चाहता है मानव का मिटे वंश
पर हम भी हैं प्रभु राम के अंश
तेरा चक्रव्यूह टूटेगा
हमें न कर पाएगा नाश
तेरा होगा समूल विनाश
मानव व मानवता की
कायम है सदैव आस, हम न होंगे निराश
डॉक्टर्स नर्सेज सेवाकर्मियों को सलाम
अपने जीवन की परवाह न कर
इंसानियत के लिए कर रहे हैं काम
साहित्य कार मित्रों को भी प्रणाम
अपनी रचनाओं व लेखों से
जागरूकता का लगाएं है अलार्म
समाजसेवी व मीडिया कर्मियों
का भी आभार व जय जय कार
बख़ूबी निभा रहे किरदार
सरकारी अमला को भी शुक्रिया
लॉकडाउन का शुरुआत से ऐलान
जनता सतर्कता का रखी है ध्यान
दुष्ट तेरा न बचेगा निशान
जीतेगा निश्चय ही इंसान
जय जवान – जय किसान – जय हिंदुस्तान

~ लाल देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.