आलोक कौशिक की एक गज़ल पढ़ें जिसमें उन्होंने इंसानी फितरत का जिक्र किया है। शर्मिंदगी वाली हरकतों से सभी को बचना चाहिए। हमारा व्यवहार और विचार हमारे चरित्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
मानव ही मानवता को शर्मसार करता है
सांप डसने से क्या कभी इंकार करता हैउसको भी सज़ा दो गुनहगार तो वह भी है
जो ज़ुबां और आंखों से बलात्कार करता हैतू ग़ैर है मत देख मेरी बर्बादी के सपने
ऐसा काम सिर्फ़ मेरा रिश्तेदार करता हैदेखकर जो नज़रें चुराता था कल तलक
वो भी छुपकर आज मेरा दीदार करता हैदे जाता है दर्द इस दिल को अक़्सर वही
अपना मान जिसपर ऐतबार करता हैमुझको मिटाना तो चाहता है मेरा दुश्मन
लेकिन मेरी ग़ज़लों से वो प्यार करता है~ आलोक कौशिक