हृदय में बसा भारत

हृदय में बसा भारत

हमारा भारत तो हम सभी के हृदय में बसा और पूरी दुनिया में फैला हुआ है। भारतीय साहित्य, संस्कृति, कला, रीति रिवाज और संस्कार जहाँ भी दिखाई पड़े वहाँ भारत की झलक और लोग अवश्य होंगे। कलमकार कुमार किशन कीर्ति ने भी बताया है कि भारत सिर्फ मानचित्र में ही नहीं अंकित है।

मानचित्र में जो दिखता है
वह तो कल्पित भारत है,
जन जन के हृदय में जो बसा है
बस वही तो प्यारा भारत है

जहा अहिंसा का उदय हुआ
जिस फाँसी के फंदे को
भगत सिंह ने चूमा,
वही तो प्यारा भारत है

नारी धर्म की रक्षा के लिए
जहा वीरांगनाओं ने प्राण गवाए,
पिता के वचनों के पालन में
जहाँ श्री राम वनवास गए
वही तो प्यारा भारत है

मानचित्र में जो दिखता है
वह तो कल्पित भारत है,
जन जन के हृदय में जो बसा है
बस वही तो प्यारा भारत है

~ कुमार किशन कीर्ति

हिन्दी बोल इंडिया के फेसबुक पेज़ पर भी कलमकार की इस प्रस्तुति को पोस्ट किया गया है।
https://www.facebook.com/hindibolindia/posts/460999664807211

Post Code: #SWARACHIT303

Leave a Reply


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.