ईरफान खान गुणों की खान
नेक इंसान अभिनेता महान
विश्व मे उनकी थी पहचान
हालीवुड मे उनको मिला सम्मान
फिल्मों और रंगमंच के सशक्त कलाकार
कला पारखी और उत्तम आचार
मानवता से भरपूर वयवहार
सहयोगी कलाकारों मे बांटा प्यार
कला को दिए नए आयाम
इस क्षेत्र में कमाया नाम
साधारण रंगरूप अभिनय मे असीम योगदान
कला जगत की तुम से शान
तुम्हारे अकास्मिक निधन से कलाप्रेमियों मे संताप है
हर जगह शोक और प्रलाप है
यह तुम्हारे बेहतरीन अभिनय का प्रताप है
अल्लाह तुम्हें जन्नत प्रदान करें
तुम्हारे परिवार को सदमा सहने की शक्ति दे
परिवार को संवेदना और नायाब हीरे को सलाम
~ अशोक शर्मा वशिष्ठ
Leave a Reply