इश्क़ मे पड़ना ज़रूरी है क्या?
नज़रों मे चुभना ज़रूरी है क्या?
रिश्ते-नाते दोस्त,देश तो है ही
हसिनों पे मरना ज़रूरी है क्या?
बनाओ पहले बजूद अपना तुम
खुद से सड़ना जरूरी है क्या?
क्यों करते हो वक्त का बेड़ा गर्क
चक्कर में पड़ना ज़रूरी है क्या?
मिलेगी वीबी अच्छी सब्र तो करो
गलियों में घुमना ज़रूरी है क्या?
करो मुकाम कोई हासिल पहले
अंजाम से डरना ज़रूरी है क्या?
अंजान होअजय इस दौर से तुम
बेकार में बकना जरूरी है क्या?
~ अजय प्रसाद
Post Code: #SWARCHIT52
Leave a Reply