कलमकार खेम चन्द
जन्मतिथि: १८ अप्रैल १९९३
जन्मभूमि: कुल्लू, हिमाचल प्रदेश
कर्मभूमि: कुल्लू, हिमाचल प्रदेश
शिक्षा: स्नातकोत्तर (ग्रामिण विकास IGNOU)
शौक: कविताएँ, गाने इत्यादि लिखना, पुस्तकें पढ़ना, बैडमिंटन खेलना, दूसरों की सहायता करना, मो-मो, सिड्डू बनाना
मैं खेम चन्द उर्फ मन्त्री भाई कुल्लू के एक गांव बरनागी, तहसील बंजार का निवासी हूँ। बचपन में ही पिता जी का देहांत हो गया। माता जी ने बड़े परिश्रम करके हमें पढाया पर २०१२ में माता जी का भी देहांत हो गया। उसके बाद ढाबों इत्यादि में काम करके अपनी शिक्षा को आगे बढाया स्नातक और परास्नातक इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से किया। पढ़ने का शौक है और उसी शौक के साथ आगे बढ़ रहे हैं। बस यही पंक्ति मुकम्मल करना चाहते हैं “मैं लाऊंगा वो शाम माँ जब दुनिया जानेगी आपका नाम माँ”।
हिंदी बोल India पर प्रकाशित मेरी रचनाएँ भी पढ़ें।
~ खेम चन्द
अधिक जानकारी हेतु कलमकार से संपर्क करें-
Email: khemchandmanisha @ gmail.com
Facebook: khemu.china – https://www.facebook.com/profile.php?id=100002760325997