श्रम दिवस

श्रम दिवस

कामयाबी का राज मेहनत है
यह खुदा की बख़्शी हुई नेमत है

करें श्रम जब तक जीवन है
यही जीवन का मूल मंत्र है

आज का काम कल पर मत छोड़ो
श्रम ही सफलता का लक्षण है
हर पल महत्वपूर्ण क्षण है

खुशकिस्मत से मिलता मानव जीवन है
कुछ करने के लिए ही हुआ मानव जन्म है
मंजिल का रास्ता किस्मत एक भ्रम है

इंसान अपना नसीब का भागयविधाता स्वयं है
कड़ी मेहनत ही एकमात्र विकल्प है

लक्ष्य प्राप्ति का एकमात्र साधन मेहनत है
परिश्रमी से भगवान भी प्रसन्न हैं
कोई काम नहीं है असंभव यह एक भ्रम है
अपनी ताकत को पहचानने में आप पूरी तरह से सक्षम हैं

करें मेहनत जब तक दम है
क्योंकि संघर्ष ही जीवन है
कर्म ही धर्म है
यही जीवन का सार और मर्म है

~ अशोक शर्मा वशिष्ठ

01 मई 2020- अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर समर्पित एक कविता

Leave a Reply


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.