महाभारत जारी है

महाभारत अब भी, जारी है
कोरोना के, महामारी से
घर में रहोगे, सुरक्षित रहोगे
बाहर निकले यदि,
कोरोना का कहर, ढोओगे।

लक्ष्मन रेखा को, पार ना करना
अगर इससे निज्जात है, पाना
है भारत को, यदि बचाना
वैश्विक महामारी से है, लड़ना
भारत में, विजय पताका है पहराना।

विकल्प नहीं, हमारे पास
नहीं दोहराना, रामायण की बात
लाॅकडाउन की बात को, मानो
खुदमें संकल्प, शक्ति को ढालो
सामाजिक दूरत्व को भाई,
हमसब, अपना लो।

लड़ना है, जीतना है और
डटे भी, रहना है
दृढ़ संकल्प लेकर, आगे बढ़ना है
विश्वविजयी भी, बनना है
महान, शक्तिशाली देश हमारा
बचाऐंगे यह देश,
यही कर्तव्य है, हर एक नागरिक का।

मानों, हर नियम को
निर्देश जो, मिल रहा हमसबको
जीवनदान मिलेगा,
भारत को, वरदान मिलेगा
महाभारत अब भी, जारी है
कोरोना मुक्त भारत, यही मुहिम हमारी है।

~ पूजा कुमारी साव


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.