कलमकार पूजा साव ने कोरोना वायरस से दृढ़ता के साथ लड़ने और सरकार के नियमों के पालन की बातें अपनी कविता में की हैं।
मानवता की बात, कही प्रिय प्रधानमंत्री ने
संयम, संकल्प से लड़े करोना से
डटे रहेंगे और लड़ेंगे
करोना से, डरो न कोई
स्वच्छता रखे हर कोई।पर मानवीय मूल्य को, न छोड़ो कोई
जरूरत की, जो चीज़ें हैं
बिके वो, सठीक मूल्य पे
बिक रहा हैं सब अधिक दाम पर
दस का चीज, कहीं पचास, कहीं मनमाना।मानवता गर हो, हर एक में
ना, काटे किसी गरीब की मेहनताना
मानवता गर, शेष बची है
कालाबाजारी अब तो, बंद करो ना।साथ रहो, पूरा भारत
इस महामारी को खत्म करो न
पर, ऐसा नहीं हो रहा न
अब भी, राजनीति मत करो न।मानवता को जीवित रखो,
विश्व बचा रहेगा, तब ही न
मानवता गर नहीं बची
पूरी दुनिया बच, पाएगी ना?~ पूजा कुमारी साव
Post Code: #SWARACHIT521B