मानवता का पाठ पढ़ातीं कुछ सुंदर पंक्तियाँ – क्रिसमस के पर्व पर सूर्यदीप कुशवाहा की कविता पढें।
क्रिसमस का त्यौहार आया
सबकी खुशियां अपार लायासैंटा से मिलने का मौसम आया
उपहार पाने का समय आयाजीवन में दूसरे के लिए भी सोचें
यह समझाने का त्यौहार लायाईसा मसीह से माफ करना सीखें
उनके लिए भी परम पिता से मांगेगरीब की भी कभी मदद कर दो
दो वक़्त का निवाला ही उसे दे दोमानवता का सबक यही है भाई
प्रभु ईशु का ज्ञान यही है भाई– सूर्यदीप कुशवाहा
हिन्दी बोल इंडिया के फेसबुक पेज़ पर भी कलमकार की इस प्रस्तुति को पोस्ट किया गया है।
https://www.facebook.com/hindibolindia/posts/439645710275940
Post Code: #SwaRachit234A