हे माँ भगवती अपने लाल को ये वरदान देना।
टूटे हौसला जब भी मेरा हाथ माता थाम लेना।।
दुख में सुख में हर स्थिति में माँ तुझे ही पुकारा है।
भंवर में फंसी है नैया माता तेरा ही एक सहारा है।।
तू जगजननी, तू माँ दुर्गा, तू आदिशक्ति माँ भवानी है।
तू हर जन का कल्याण करे तू कलयुग की महारानी है।।
मैं हाथ जोड़ नतमस्तक सहृदय तेरा ध्यान लगाता हूँ।
हे दयामयी माँ तेरे चरणों में श्रद्धा के सुमन चढ़ाता हूँ।।
~ अनुभव मिश्रा
Post Code: #SWARACHIT528G