युवा दिवस- स्वामी विवेकानंद जयंती

स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन और देश के सभी युवाओं को “राष्ट्रीय युवा दिवस” की हार्दिक शुभकामनाएँ। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कुछ कविताएं पढ़िए।

१) युवा शक्ति

ललिता पाण्डेय
कलमकार @ हिन्दी बोल India

हम युवा शक्ति को जगा रहें।
दंभ, द्वेष, पाखंड,आलस को भगा रहें।
स्तम्भ हैं ये राष्ट्र का
नवचेतना का सागर हैं।
ये रूप में हैं अनेक
पर एकता में हैं एक।

ये सफर के हैं पथिक सुनहरे।
ये सफलता के हैं पुजारी।
ये तिमिर के हैं विनाशक।
ये न्याय के हैं रखवाले।
ये राष्ट्र के है रक्षक।
श्रम के हैं भक्षक।

है आशायें भी इनसे निराली।
करें स्त्री का सम्मान,
रहें तत्पर देश सेवा में,
छोड़ अभिमान।
रजनी हो या प्रभात
मिल कर करें नई शुरूआत।
उम्र हो शतायु इनकी,
सदा रहे इन पर आशीर्वाद।
ऊंच-नीच का भेद ये भूलें।

अग्रसर हो कर्मपथ पर।
सीखे जीने की कला,
प्राचीन ग्रंथों से।
रहें कोई भी ना बेरोजगार,
भले छोटा सा हो रोजगार।

खोजे नित नवीन साधन
सागर की गहराईयों
पर्वत की ऊँचाईयों से।
नाप ले एक जमीं से
सूरज,चाँद और तारे सभी को।
अखण्ड भारत की जोत जला मौन कर दे विश्व को।

ललिता पाण्डेय

२) युवा जहान है

सुमित सिंह पवार “पवार”
कलमकार @ हिन्दी बोल India

युवा नायाब है,
युवा लाजवाब है,
युवा ताजगी है,
युवा सादगी है,
युवा नियति है,
युवा प्रगति है,

कुछ खोट हैं,
युवा उत्तम सोच है,
युवा सजग है,
युवा जगत है,
नये विचार है,
जोखिम को तैयार है,
युवा ज्ञानवान है,
हर समस्या का समाधान है,
थोड़ा कम धैर्यवान है,
युवा आधुनिक खान है,
युवा चपल है,
युवा चंचल है,
युवा लगनशील है,
गहरी विचारों की झील है,
युवा तेज जरूर है,
मेहनती भी भरपूर है,
सफलता का सुरूर है,
थोड़ा सा गुरूर है,
युवा संयमी है,
अनुभव की कमी है,
पाने को आसमां सारा,

हाथों में बस जमीं है,
युवा विवेकवान है,
अपनत्व इसकी जान है,
रिश्ते निभाते दिल से,
मुट्ठी में जहान है।

सुमित सिंह पवार “पवार”

३) युवा एक चिंगारी

रंजन कुमार
कलमकार @ हिन्दी बोल India

आज लग रही है मानो जैसे
मन की युवा है एक चिंगारी।।
युवा शोला, धधकता गोला
एक चिंगारी, फूटी अंगारी
तड़पन लहरी, मन सबरी
चिंगारी-चिंगारी, मन भाई
चिंगारी फुट रही है तन से
ज्वाला भभक रही है मन से
आज लग रही है मानो जैसे
मन की युवा है एक चिंगारी।।
शांत-मृदुल चिंगारी भी
उठ रही है अन्तर्मन से
मन की शोला का अंगार
फुट रही है ब्यार बार-बार
चर-चर, फर-फर, लहक-लहक
तल-तल, चर-तल, कदम-कदम
आज लग रही है मानो जैसे
मन की युवा है एक चिंगारी।।
बढ़ रही है चिंगारी की ऐसी धुंधकारी
उठ जाओ, दाग दो मिशाईल का गोला
मिटा दो आज आतंक का चोला
उठा लो चिंगारी लहू-मन हाथ से
फेक दो शैतानो की दुआरी
आज लग रही है मानो जैसे
मन की युवा है एक चिंगारी।।
सरपट-सरपट दौड़ चली है ऐसी चाल
उड़न-दस्ता परी लग रही है बेमिशाल
आज हर घर फुट रहे है विवेक-भगत हजार
मिटाकर कुर्बान होने को आज है हम तैयार
जश्न मनाने को देश की धड़कन
धड़क रही है दिल बार-बार
आज लग रही है मानो जैसे
मन की युवा है एक चिंगारी।।

रंजन कुमार

४) विवेकानन्द थे सन्त महान

रागिनी स्वर्णकार शर्मा
कलमकार @ हिन्दी बोल India

उठो जागो सिंहों, है आह्वान
ऊर्जा स्रोत यह तरुणाई।
प्रणाम करता जिसे विहान
चेहरे पर प्रखर वह अरुणाई।।

उठो जागो चलते रहो, कह
युवाओं में पाया सम्मान।
लक्ष्य प्राप्ति तक डटे रहे
विवेकानन्द तब बने महान।।

अथाह सम्भावना का समंदर
युवा शक्ति में फूंकी जान।
परमात्मा है सबके अंदर
दिया ज्ञान का यह वरदान।।

सोच से तुम बनोगे दुर्बल
सोच से तुम बनो महान।
बन प्रिय शिष्य परमहंस के
भारत का किया गौरव गान।।

रागिनी स्वर्णकार शर्मा

५) युवाओं की ताकत

संजू ‘गौरीश’ पाठक
कलमकार @ हिन्दी बोल India

युवाओं में वह ताकत है,
कि कुछ भी कर गुजर जाएं ।

उचित बस मार्गदर्शन हो,
विश्व परचम ये लहराएं ।।

उठो जागो रुको मत तुम,
दिवा स्वपनों में ना खोना।

करो खुद लक्ष्य वह हासिल,
जिसे तुमने कभी ठाना।।

विवेकानंद से साधक से,
पोषित है धरा अपनी।

विश्व गुरु आज भारत है,
न संशय कुछ सत्य कथनी।।

संजू ‘गौरीश’ पाठक

६) युवा शक्ति

डॉ भवानी प्रधान
कलमकार @ हिन्दी बोल India

आज के युवा शक्ति है हम
नव राष्ट्र का निर्माण करेंगे
नव उन्नति से जोश भर देंगे
देश के भविष्य हैं हम

सूरज जैसा तेज हैं हम
हिमालय जैसा रखते हैं दम
भारत माँ की ढाल बनकर रहेंगे
रक्षा सदा करेंगे हम

देश हित में उठाएँगे कदम
भारत को विश्वगुरु बनाएँगे हम
नव युवकों के पहचान बनेंगे
जीवन की नैया पार लगाएँगे

हौसलों की उड़ान भरकर
जब भारत का युवा जागा
सूर्य सम उदय हुआ गांधी-विवेकानंद का
वंदन-अभिनंदन आज की युवा शक्ति का

डॉ भवानी प्रधान

Comments

One response to “युवा दिवस- स्वामी विवेकानंद जयंती”

  1. lalita pandey Avatar
    lalita pandey

    हिन्दी बोल इंडिया का हार्दिक आभार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.