लौटकर आता नहीं

लौटकर आता नहीं

जीवन के सफर में हर चीज़, रिश्ते-नाते सब पीछे छूट जाता है। जो बीत गया सो बीत गया, यहाँ पर स कुछ आकर्षण मात्र है अतः सही निर्णय करना ही सर्वोत्तम होता है। कलमकार राहुल प्रजापति की चंद पंक्तियाँ पढें- लौटकर आता नहीं।

जो गया वो लौटकर आता नहीं
हर कोई यहां साथ निभाता नहीं

तुम भी मुसाफिर, हम भी मुसाफिर
कोई सदा के लिए ठहर पाता नहीं

सब छोड़ो, अब तुम अपनी बताओ
क्या रहा जो साथ अपने जाता नहीं

वादा किया करता है हर कोई इस तरह
पर वादा अपना हर कोई निभाता नहीं

‘राहुल’ सच कहने की कोशिश करता है
उसको एक झूठ तक कहना आता नहीं

~ राहुल प्रजापति 

Leave a Reply


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.