पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ

आज के समय में पेड़ हमारे लिए कितने महत्तवपूर्ण हैं यह बात किसी से हुई नहीं है। वृक्ष काटे जा रहें हैं जिसका हर्जाना हम सभी किसी न किसी रूप मे भुगत रहे हैं। प्रकृति से छेड़छाड़ इंसान को भारी पड़ रही है अतः हम सभी को पेड़ लगाना चाहिए और उनका संरक्षण भी करना चाहिए। कवि मुकेश अमन यही संदेश दे रहे हैं-

पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ,
और धरा की शान बढ़ाओ।
आखिर कब तक, पेड़ कटेंगें ,
अब जागो पहचान बचाओ।।

पेड़ बचेंगें, चुनर धानी ,
मिल पाएगी हवा सुहानी।
पेड़ बुलाएं बरखा रानी,
बरसायेंगें रिमझिम पानी।।

पेड़ बचेंगें , तो सब सम्भव,
बात सभी को यह बतलाओ।
आखिर कब तक, पेड़ कटेंगें,
अब जागो पहचान बचाओ।।

पेड़ हमारे जीवन दाता,
फूल-फलों से झोली भरते।
शीतल छाया, खुशियां देते,
जीवन को रंगोली करते।।

पेड़ों से ही, सबके सपने,
सपने सच अभियान चलाओ।
आखिर कब तक, पेड़ कटेंगें,
अब जागो पहचान बचाओ।।

~ मुकेश बोहरा ‘अमन’

हिन्दी बोल इंडिया के फेसबुक पेज़ पर भी कलमकार की इस प्रस्तुति को पोस्ट किया गया है।
https://www.facebook.com/hindibolindia/posts/383123355928176

Post Code: #SwaRachit131


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.